राधिका सेठ ने 96.8 प्रतिशत एवं पारूल शर्मा ने हासिल किए 95.8 प्रतिशत अंक

Education
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 14 जुलाई। महर्षि विद्या मंदिर स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की 12वीं कक्षा के काॅमर्स ग्रुप की होनहार छात्राओं राधिका सेठ ने 96.8 प्रतिशत एवं पारूल शर्मा ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं परीक्षा में विद्यालय टाॅप कर हरिद्वार, विद्यालय एवं अपने परिजनों का मान बढ़ाने का काम किया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव त्यागी ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

काॅमर्स ग्रुप की 12वीं की छात्रा पारूल शर्मा के 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर उनके पिता नागेन्द्र शर्मा एवं माता सीमा शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पारूल शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि की छात्रा रही है। पढ़ाई के साथ-साथ वह एक बेहद विनम्र व आज्ञाकारी बच्ची भी है। पारूल शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों एवं माता-पिता को देते हुए कहा कि वह जज बनकर समाज में व्याप्त बुराईयों को समाप्त कर देश की सेवा करना चाहती हैं।

भाजपा पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली एवं परमिन्दर गिल ने 12वीं की छात्रा पारूल शर्मा के 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि सतत प्रयास से जीवन में सफलता मिलती है। मध्य वर्गीय परिवारों की बेटीयों ने 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए साबित किया कि प्रतिभा किसी भी परिचय का मोहताज नहीं होती। उन्हांेने कहा कि निश्चित रूप से उच्च शिक्षित बेटियां सशक्त, समृद्ध हिन्दुस्तान का निर्माण करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *