राजकीय महाविद्यालय निर्माण की मांग का लेकर कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपा

Education Haridwar News
Spread the love

रप्रमोद गिरि

हरिद्वार, 1 अगस्त। ’सर्व सेवा संगठन ने केबिनेट मंत्री को ज्ञापन देकर राजकीय महाविद्यालय निर्माण कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के सदस्य अमित शर्मा व मनीष कुमार ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद भी हरिद्वार की जनता अस्पताल और सरकारी कालेज जैसी सुविधाओं से महरूम है। हरिद्वार के छात्र छात्राएं डिग्री कालेज की कमी स जूझ रहे हैं। ऐसे छात्र जो प्राईवेट कालेजों की महंगी फीस का बोझ उठाने में सक्षम नहीं है, बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। ऐसे गरीब छात्रों की समस्या को समझते हुए क्षेत्र में सरकारी महाविद्यालय की स्थापना की जानी चाहिए।

आशीष जैन ने कहा कि 12वीं करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को दूसरे जिलों में जाना पड़ता है। हरिद्वार जैसे शहर में शिक्षा व्यवस्था की हालत खराब होना बेहद दुखद है। गरीब छात्र छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए शहर में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना जल्द से जल्द होनी चाहिए। आशीष जैन ने बताया कि मंत्री मदन कौशिक ने इसी सत्र से राजकीय महाविद्यालय शुरू कराने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में तनुज माहेश्वरी, सागर गुप्ता, सचिव स्पर्श लखेड़ा, इशांत उपाध्याय , शोभित गुप्ता, पुरुषोत्तम त्रिपाठी आदि भी शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *