रक्तदान शिविर का आयोजन किया

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 20 जून। रक्त दान महादान उद्देश्य के साथ गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी भेल ने गुरु नानक एकेडमी भेल सेक्टर 2 में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष आई.जे.एस सन्धु ने किया। मौसम खराब होने के बावजूद रक्तदान करने वालों ने रक्तदान शिविर में जोश के साथ प्रतिभाग करते हुए 150 यूनिट रक्त दान किया। आईजेएस संधू ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है।

रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। हिमालयन इंस्टिट्यूट और एम्स ऋषिकेश के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर मे डा.आकांक्षा, डा.सुहासिनी, डा.छांची बी, केसी जोशी, गौरव रावत, उषा, रीता, केविन जॉर्ज, आदित्य, दिनेश चंद्र, अक्षय, आदित्यबीर, जयंत, लक्ष्मीकांत, दर्शन पैन्यूली आदि ने सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर डीपीएस के उपप्रधानाचार्य प्रशासनिक पविन्दर सिंह, गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के सेक्रेटरी सोहन सिंह, कोषाध्यक्ष जसविंदर सिंह एवं गुरु नानक एकेडमी की प्रधानाचार्य वनीता शर्मा ने अपनी उपस्थिति से सभी रक्तदाताओं को अभिप्रेरित किया। शिविर को सफल बनाने में सरबजीत सिंह, शेखर सतिजा, विक्रम सिंह सिद्धू, अनिल अरोड़ा, तेजप्रित सिंह, अमनप्रीत, लव कुमार शर्मा, हदायत मोहम्मद, बृजेश सिंह, हरभजन सिंह बाजवा, गुरपाल सिंह, विक्रम गुलाटी, नवदीप अरोड़ा, तुषार गाबा, अंकित नेगी, विशाल अनेजा, सुमित बंसल, प्रणव, मुदित मदान, पारस कुमार, आशीष तिवारी, तरुण कुमार, सोनू थापा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *