राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विनय सैनी बने एम्बेसडर

Haridwar News
Spread the love


राष्ट्रीय शिक्षा नीति का समाजसेवी विनय सैनी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। शिक्षा नीति 34 वर्ष पुरानी ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 को प्रतिस्थापित करेगी।


समाज में जागरूकता के लिए सरकार ऐप के माध्यम से डिजिटल लर्निंग एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति में एनईपी एम्बेसडर के रूप में विकास खंड बहादराबाद के गांव अहमदपुर ग्रंट निवासी विनय सैनी को मनोनीत किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पूरी तरह भारतीय शिक्षा के परिदृश्य को बदलेगी।

भारतीय संस्कृति के मूल्यों परंपराओं संस्कारों के समावेशन के साथ आधुनिक डिजिटल शिक्षा और राष्ट्र आवश्यकताओं के अनुरूप नई रोजगारपरक शिक्षा नीति आई है।कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए जरूरी है कि आम जनमानस तक इसे प्रचारित प्रसारित किया जाना चाहिए। एनईपी-2020 के तहत केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से शिक्षा क्षेत्र पर देश की जीडीपी के छह फीसदी हिस्से के बराबर निवेश का लक्ष्य रखा गया है।

 जिससे निजी व सरकारी स्कूलों का अंतर कम हो जाएगा। गरीब वंचित वर्ग भी अच्छी शिक्षा के सपने को साकार कर सकेगा। विनय सैनी ने वंदेमातरम टीम के साथ आसपास के शिक्षण संस्थानों और आम जनमानस तक शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार कर शिक्षा नीति को घर घर तक पहुंचाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *