आईआरबी के जवान ले रहे हैं इंग्लिश स्पीकिंग की ट्रेनिंग

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

हरिद्वार, 03 मार्च। आईआरबी द्वितीय हरिद्वार में सेनानायक मंजूनाथ टीसी निर्देशन पर जवानों को ड्यूटी के दौरान विदेशी नागरिकों से वार्तालाप में आने वाली परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए कैरियर एंड एजुकेशन इंस्टिट्यूड हरिद्वार के माध्यम से एक माह का इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कराया जा रहा है। वाहिनी के 50 कार्मिक इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स में भाग लिया। कैरियर एंड एजुकेशन इंस्टिट्यूड द्वारा इस कोर्स हेतु आलोक श्रीवास्तव को नामित किया गया है। कोर्स के उद्घाटन के अवसर पर उप सेनानायक मनीषा जोशी व सहायक सेनानायक जेआर जोशी द्वारा पुलिस के कार्मिकों के लिए इंग्लिश बोलने के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी।
उप सेनानायक मनीषा जोशी ने कहा कि मित्र पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से इंग्लिेश स्पीकिंग जवानों के लिए चलाया गया है। विदेशी नागरिक बड़ी संख्या में धर्मनगरी में पहुंचते हैं। उनका सम्मान अवश्य किया जाना चाहिए। पर्यटन को बढ़ाने के लिए उद्देश्य से भी यह प्रशिक्षण शिविर कारगर सिद्ध होगा।
प्रभारी शिविरपाल एवं मीडिया प्रभारी नरेश जखमोला ने बताया कि इस इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स को इंस्टिट्यूड के माध्यम से बहुत ही कम दर पर कराया जा रहा है। सभी इछुक कार्मिकों को इस कोर्स में शामिल किया गया है। अगर कोर्स के अच्छे परिणाम रहे तो भविष्य में और सत्र चलाई जाएंगी। इस दौरान जयकृत भंडारी, सैन्य सहायक, ओमप्रकाश प्रभारी दलनायक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *