105 रनों की बदलौत राइजिंग स्टार बनी विजेता

Sports
Spread the love

हरिद्वार, 03 मार्च। उत्तराखण्ड क्रिकेट फाउण्डेशन एण्ड स्पोटर््स एकेडमी कनखल के तत्वावधान में पांचवा हरिद्वार सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चौके-छक्के जड़े। मंगलौर व राइजिंग स्टार के बीच मैच खेला गया। राइंजिग स्टार टॉस जीतकर कप्तान पिंकल की अगुवाई में पहले बल्लेबाजी करने उतरा।
राइजिंग स्टार टीम के खिलाड़ियों में रोहित ने 43 बॉल पर तीन चौके की मदद से 28 रन का योगदान दिया। पिंकल ने 37 बॉलों की मदद से 4 चौके व 3 छक्के लगाकर 54 रन बटोरे। प्रियव्रत ने 6 बॉल खेकर 2 चौके लगाकर 11 रन बनाये। आयुष ने 19 बॉल पर 2 चौके व 1 छक्का लगाकर 32 रन बटोरे व गौरव ने नॉट आउट रहकर 13 बॉल पर 15 रन बटोरे। राइजिंग स्टार टीम ने 20 ओवर में प्रतिद्वन्द्वी टीम के लिए 150 रन का लक्ष्य रखा।
मंगलौर टीम के खिलाड़ि लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन नहीं कर पाये। खिलाड़ी मोनिस ने 18 बॉल पर 1 चौके की मदद से 12 रन बनाये, जबकि वसीम ने नॉट आउट रहकर 14 बॉल पर 2 छक्के व 1 चौके की मदद से 19 सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। मंगलौर टीम 12 ओवर 4 गेंदों में 49 रनों पर ही सिमट कर रह गयी। राइजिंग स्टार ने 105 रनों से मैच जीत हासिल की। मंगलौर के बॉलर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये जबकि राइजिंग स्टार के बॉलर ललित ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिये, आकाश ने 2 ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट, अनुज ने 4 ओवर में 17 देकर 2 विकेट तथा रोहित ने 2 ओवर 4 बॉल पर 9 देकर 3 विकेट झटके। खेल में अच्छा प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब राइजिंग स्टार के खिलाड़ि अनुज गिरि को मिला।
एकेडमी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, संजीव कुमार व कैप्टन जावेद ने विजेता टीम को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना के साथ ही खेला जाना चाहिए। कड़ी मेहनत व लगन से ही जीत हासिल की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *