तनवीर
क्षेत्र के लोगों ने की सड़क निर्माण की मांग
हरिद्वार, 11 सितम्बर। उपनगरी ज्वालापुर के अहबाब नगर के मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह सड़क के गड्ढे और क्षतिग्रस्त सड़कों ने राहगीरों और वाहन चालकों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। इन गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय निवासी लंबे समय से सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं। हैदर नकवी ने कहा कि अहबाब नगर की सड़क का निर्माण जनहित में होना चाहिए, क्योंकि यह सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है और क्षेत्र के लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दिन-रात इस मार्ग से लोगों की आवाजाही होती है और विशेषकर स्कूली बच्चे, महिलाएं और वृद्धजन गड्ढों के कारण चोटिल हो रहे हैं।
मुस्तकीम अंसारी, नवाब जहांगीर, शारिक और ज़ुबैर ने बताया कि इस सड़क का निर्माण लगभग 13-14 साल पहले हुआ था। लेकिन अब यह पूरी तरह से गड्ढों में बदल चुकी है। सड़क की बजरी उखड़ चुकी है और कई बार जनप्रतिनिधियों से भी सड़क निर्माण की गुहार लगाई गई है, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है।उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के मौसम में सड़क पर जलभराव हो जाता है, जिससे चलना भी मुश्किल हो जाता है। आए दिन लोग गड्ढों के कारण चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए। अहबाब नगर के लोग इस मुद्दे को लेकर आंदोलन का रुख अख्तियार करने का मन बना रहे हैं।