सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता, कांग्रेस और गंगा सभा ने जीते मैच

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


भाजपा की टीम नहीं आने पर मीडिया इलेवन को मिला वाॅकओवर
हरिद्वार, 21 दिसम्बर। भल्ला कॉलेज स्टेडियम में आयोजित सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन युवा भारत साधु समाज और कांग्रेस के बीच खेले गए पहले मैेच में कांग्रेस ने युवा भारत साधु समाज की टीम को 115 रनों से शिकस्त दी। मैच में कांग्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए। जिसमें शिवम खुराना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर 50 रन बनाए। युवा भारत साधु समाज की ओर से टीम के उप कप्तान शिवम महंत ने हैट्रिक के साथ 5 विकेट झटके।

167 रनों का पीछा करते हुए युवा भारत साधु समाज की टीम महज 52 रन ही बना पायी। 5 विकेट लेने वाले युवा भारत साधु समाज के उपकप्तान शिवम महंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। श्री गंगा सभा और प्रदेश व्यापार मंडल के बीच खेले गए दूसरे मैचे में श्री गंगा सभा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए। हनी झा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली। आयुष ने 57 रन बनाए। जवाब में प्रदेश व्यापार मंडल की टीम 117 रन पर सिमट गई और श्री गंगा सभा ने 89 रनों से मैच जीत लिया। तीसरा मैच मीडिया इलेवन और भाजपा के बीच खेला जाना था। लेकिन भाजपा की टीम मैदान में नहीं पहुंच पाई। जिसके चलते मीडिया इलेवन को वॉकओवर दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथी समाजसेवी डा.विशाल गर्ग, परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी, श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सिद्धार्थ, कमल खड़का, तन्मय जोशी, सचिन भाटिया, ठाकुर रतन सिंह, रवि बाबू शर्मा आदि उपस्थित रहे। बृजमोहन भरतवाण और सुमित यश कल्याण ने अंपायर की भूमिका निभाई गई। बृहष्पतिवार को मीडिया इलेवन और कांग्रेस, बार एसोसिएशन और गंगा सभा तथा भारतीय जनता पार्टी और युवा भारत साधु समाज के बीच मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *