सैनी सभा के पदाधिकारियों ने ली शपथ

Politics
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 19 जनवरी। ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम को संचालित करने वाली संस्था सैनी सभा रजिस्टर्ड की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रिटायर्ड जज भुवनेश्वर सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। पूर्व विधायक राम सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सैनी सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट, मंत्री प्रमोद सैनी और कोषाध्यक्ष रविपाल सिंह सैनी समेत कार्यकारिणी ने समाज के उत्थान और संस्था की उन्नति की शपथ ली। इस दौरान सैनी समाज के उत्थान के लिए काम करने वाले लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिटायर्ड जज भुवनेश्वर सैनी ने कहा कि सैनी समाज के साथ अन्य बाकी समाज का भी ज्यादा से ज्यादा उद्धार हो। सैनी सभाएक बड़ी संस्था है जो लगातार समाज के उत्थान के लिए काम करती आई है। उन्हें उम्मीद है कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी भी आगे इसी तरह से काम करेगी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट ने कहा कि सैनी समाज ने जिस तरह से उन पर विश्वास करके निर्विरोध अध्यक्ष चुना है। उसके लिए वे सदैव सैनी समाज के आभारी रहेंगे। जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उस पर खरा उतरेंगे। सैनी आश्रम की समस्याओं को दूर करना उनका प्रमुख उद्देश्य है।
कार्यक्रम में जगपाल सिंह सैनी, अनिल सैनी, एडवोकेट राजेश्वर गुप्ता, एडवोकेट अभिषेक सैनी, डा.धूम सिंह सैनी, विजयपाल सैनी, सचिन सैनी, वीर सिंह सैनी, अभय सिंह एडवोकेट, यशपाल सैनी, गोपाल सैनी, गजे सिंह सैनी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *