सकारात्मक पहल कर किसानों की मांग पूरी करे सरकार-मनोज द्विवेदी

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 7 दिसंबर। आम आदमी पार्टी के मनोज द्विवेदी ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि पूरे देश में किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है।

किसान कई दिनों से दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन हठधर्मिता पर अड़ी केंद्र सरकार किसानों की मांगे मानने को तैयार नहीं है। देश का अन्नदाता अपने हक की लड़ाई सड़कों पर निकलकर कर रहा है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कृषि कानून को वापस लिया जाए। किसानों की खुशी में सरकार को सकारात्मक पहल करनी चाहिए। किसान देश का पेट भरने का काम करता है। कृषि कानून में बनाए गए प्रावधानों को किसान नहीं मान रहा है। सरकार को किसानों का हित देखना चाहिए। स्वार्थ की राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

सर्दी व कोरोना काल में किसान सड़कों पर बैठा है। सरकार को गंभीरता से किसानों की मांगों का हल अवश्य करना चाहिए। मनोज द्विवेदी ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए किसानों के हित में फैसले सरकार को लेने होंगे। आम आदमी पार्टी का समर्थन किसानों को है। देश के अन्नदाताओं की मांग को अतिशीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। मनोज द्विवेदी ने कहा कि कृषि कानून का लागू करने से पहले किसानों से विचार विमर्श करने की आवश्यकता भी सरकार ने नहीं समझी।

जल्दबाजी में कृषि कानून को लागू कर दिया गया। किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात करती है। लेकिन सप्ताह भर से ऊपर सरकार किसान दिल्ली में सर्दी में खुले आसमान के नीचे बैठा हुआ है। लेकिन सरकार बिल को लेकर तरह तरह के नियम किसानों को समझाने का प्रयास कर रही है। लाखों की संख्या में किसान इस कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांगों को सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने मोदी सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *