संजीव चौधरी बने राष्ट्रीय जाट एकता मंच के संगठन सचिव

Politics
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 21 जून। संजीव चौधरी को राष्ट्रीय जाट एकता मंच का राष्ट्रीय संगठन सचिव बनाए जान पर सर्वसमाज के लोगों ने सुभाष नगर में फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सचिव संजीव चैधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जाट एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर पाल ने जो विश्वास उन पर जताया है। वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और केवल जाट ही नहीं अपितु सर्वसमाज के लोगों की सेवा करेंगे। समाज मे जाती और धर्म का जो जहर घोला जा रहा है उसको मिटाने का कार्य करेंगे। जाट एकता मंच गैर राजनीतिक संगठन है। समाज मे पिछड़े व शोषित लोगों के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प ले कर मंच समाज को एक करने का काम कर रहा है।

उत्तराखण्ड में भी संगठन को मजबूत किया जाएगा। संजीव चौधरी को बधाई देते हुए वाल्मीकि समाज से सुनील काँगड़ा व जाट समाज से संजीव कुमार ने कहा ये सभी समाज को साथ ले कर चलने का समय है। सभी के सुख दुख में साथ खड़े होन वाले संजीव चैधरी अनेक वर्षों से सर्व समाज को साथ ले कर चलने का कार्य कर रहे है। पंजाबी समाज से जगदीप भारद्वाज व राजपूत समाज से विपिन राणा ने कहा संजीव चौधरी को राष्ट्रीय जाट एकता मंच की राष्ट्रीय टीम में जगह मिलना हरिद्वार शहर के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर शिक्षक नेता अरविन्द कुमार, गगन बाली, अश्वनी कुमार, विजय धीमान, अनिल तेश्वर आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *