संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आयी सिडकुल एसोसिएशन

Politics
Spread the love

रजत अग्रवाल

सहयोग के लिए अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने जताया आभार 

हरिद्वार, 5 मई। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन में प्रशासन के सहयोग से निरंतर जरूरतमंदों की मदद कर रही सिडकुल मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को सात सौ राशन किट अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के माध्यम से प्रशासन को उपलब्ध करायी। राशन किट जरूरतमंद परिवारों को वितरित की जाएंगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने बताया कि जब भी उत्तराखंड में आपदा की कोई स्थिति आई है, सिडकुल एसोसिएशन बढ़ चढ़ कर लोगो की मदद के लिये आगे आई है। कोरोना महामारी के कारण सबसे बड़ी समस्या गरीब व जरूरतमंदो के सामने खड़ी हो गई है। ऐसे में एसोसिएशन की ओर से अपर मेलाधिकारी अधिकारी हरबीर सिंह के माध्यम से गरीब जरूरतमंदो को वितरण के लिये राशन उपलब्ध कराया गया है।

इसके पूर्व भी दो बार प्रशासन को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी है। हरेंद्र गर्ग ने बताया कि उद्योगपति लगातार जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। आवश्यकता होनक आगे भी मदद उपलब्ध कराई जाएगी। अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद सुखद है कि इस तरह से लोग प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। सिडकुल एसोसिएशन की ओर से इसके पूर्व भी दो बार मदद उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगे भी एसोसिएशन का सहयोग प्रशासन को मिलता रहेगा। इस दौरान जनरल सेक्रेटरी राज अरोड़ा  व सदस्य, सुयश वालिया, डा.महेंद्र आहूजा, आर.के.त्यागी, संदीप सिंघला, रंजीत टिबरिवाल आदि भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *