देवभूमि की युवा पीढ़ी को नशे की लत से बर्बाद होने से बचाने के लिए सभी आगे आएं-पंडित अधीर कौशिक

Politics
Spread the love


परदे के पीछे रहकर नशे का कारोबार को संरक्षण दे रहे सफेदपोश लोगों के चेहरे सामने लाएं
हरिद्वार, 27 अक्तूबर। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने पंचपुरी में बेरोकटोक हो रही स्मैक, चरस, गांजा व शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की है। प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील करते हुए पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि उत्तराखण्ड देवों की तपस्थली है। राज्य की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य के जनपदों में हो रही मादक पदार्थो के कारोबार पर नकेल लगाने के लिए सबंधित थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस के आला अधिकारियों को नशे के अवैध कारोबार को लेकर सचेत किया जाए।

जिससे युवा पीढ़ी के जीवन को बर्बाद होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार के युवा राजीव बस्ती, भीमगोड़ा, हरिपुर कलां, बैरागी कैंप, हरकी पैड़ी, खन्ना नगर, ब्रह्मपुरी के अलावा उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में स्मैक कारोबारी धड़ल्ले से नशे के कारोबार को संचालित कर रहे हैं। ऐसे कारोबारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने सामाजिक संगठनों एवं परिवारों से भी अपील करते हुए कहा कि जागरूक होकर अपनी युवा पीढ़ी को बचाने में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। नशे की लत के कारण युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर पहुंच चुकी है।

हमें नशे के खिलाफ कमर कसनी होगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी निवेदन किया कि जिसके क्षेत्र में भी नशे के कारोबारी सक्रिय हैं। उनकी शिकायत पुलिस को करें। जिससे ऐसे कारोबारियों पर नकेल लग सके। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा लगातार नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने काम कर रहा है। उन्होंने प्रदेश के डीजीपी से भी अपील करते हुए कहा कि राज्य की युवा पीढ़ी को बचाना है तो रणनीति के तहत पुलिस को कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएं। ऐसे सफेदपोश लोगों के चेहरे भी सामने लाएं जो कि परदे के पीछे से नशे के कारोबार को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।

संत समाज को भी आगे आकर नशे के खिलाफ आंदोलन चलाना चाहिए। छोटे छोटे कम उम्र के युवा नशे की लत का शिकार हो कर आपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्त हो रहे हैं। लोगों को स्वयं नशे के खिलाफ जागरूक नागरिक बनकर अपना कर्तव्य निभाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *