तनवीर
शिविर में 150 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
हरिद्वार, 1 अक्तूबर। डेंगू के बढ़ते प्रकोप में लोगो की मदद करने के उद्देश्य से संत निरंकारी मिशन की हरिद्वार शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक मदन कौशिक एवं जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। हरिद्वार ब्लड बैंक और रूड़की ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में 150 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि संत निरंकारी मिशन मानव सेवा में सदैव अग्रणी रहा है। रक्तदान का महत्व बताते हुए जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह कहा कि रक्त देते हुए हम यह विचार नहीं करते कि हमारा रक्त किसके शरीर में जा रहा है। रक्तदान एक सामाजिक कार्य है। जो मानवीय मूल्यों को दर्शाता है।