व्यापारी नेता गौरव सचदेवा ने की ईमानदारी की मिसाल पेश

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

खड़खड़ी पुलिस चौकी को सौंपा रूपयों से भरा पर्स

हरिद्वार, 7 अक्टूबर। जब हम रोेज समाचार पत्रों में भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, लूटपाट व राहजनी के समाचार पढ़ते हैं तो मन में आक्रोश व कुंठा पनपती है। यदि ऐसे माहौल में किसी का पैसों से भरा पर्स व खोये हुए कीमती दस्तावेज उसे सुरक्षित वापस मिल जाये तो एक सुखद एहसास की अनुभूति होती है। ऐसी ही एक घटना उत्तरी हरिद्वार भीमगोडा में सामने आयी है।

भीमगोडा स्थित बजाज ग्लास हाउस के स्वामी राजीव बजाज को पैसों से भरा पर्स, एटीएम कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड अपनी दुकान के सामने गिरा हुआ दिखा। उन्होंने पर्स व सामान उठाकर तुरन्त सूचना भीमगोडा-खड़खड़ी व्यापार मण्डल के महामंत्री गौरव सचदेवा को दी। गौरव सचदेवा ने सोशल मीडिया के माध्यम से पर्स स्वामी से सम्पर्क साधने का प्रयास किया।

जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने पर्स की सम्पूर्ण जानकारी फेसबुक पर डाल दी तथा पार्षद अनिरूद्ध भाटी के साथ खड़खड़ी पुलिस चैकी जाकर वह पर्स व सामान खड़खड़ी पुलिस चैकी को सौंप दिया। साथ ही उसका विवरण भी फेसबुक पर डाल दिया। अपना पर्स व कीमती दस्तावेज गुम होने से परेशान पंचकुला मोहाली, चण्डीगढ़ निवासी मनोज गर्ग को जब यह जानकारी मिली तो उन्हें बेहद राहत मिली।

उन्होंने रावली महदूद हरिद्वार निवासी अपने मित्र सुमित कुमार को अपना पर्स व सामान लेने के लिए खड़खड़ी पुलिस चैकी भेज दिया। खड़खड़ी पुलिस चैकी ने मनोज गर्ग से बातचीत कर सामान व पर्स में रखे पैसों की पुष्टि करते हुए सुमित कुमार को सौंप दिया। चण्डीगढ़ निवासी मनोज गर्ग ने खड़खड़ी पुलिस चैकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी व समूचे स्टाफ तथा व्यापारी नेता गौरव सचदेवा, राजीव बजाज का आभार व्यक्त किया।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने खड़खड़ी पुलिस चैकी व भीमगोडा खड़खड़ी व्यापार मण्डल के महामंत्री गौरव सचदेवा, राजीव बजाज को साधुवाद देते हुए कहा कि गौरव सचदेवा व राजीव बजाज ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। इस घटना से निश्चित रूप से समूचे देश में सार्थक संदेश जायेगा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा व सहयोग के लिए हरिद्वार का व्यापारी वर्ग सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस प्रेरणादायी कार्य के लिए गौरव सचदेवा व राजीव बजाज को सम्मानित किया जायेगा। 

गौरव सचदेवा व राजीव बजाज के इस ईमानदारी पूर्ण कार्य हेतु व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, महामंत्री संजीव नैयर, शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, महामंत्री प्रदीप कालरा, राजीव पाराशर, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, अनिल मिश्रा, कन्हैया खेवड़िया, विदित शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी, सूर्यकान्त शर्मा, रूपेश शर्मा, गगन यादव, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, सचिन अरोड़ा, हंसराज आहूजा, बलकेश राजौरिया, डा.श्यामलाल पुरी, डा.प्रेमप्रकाश सतलेवाल, डा.डी.एन. बत्रा, अमित जैन ने भी गौरव सचदेवा व राजीव बजाज के इस कार्य के लिए उनकी सराहना की। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *