खस्ताहाल सराय रोड़ का निर्माण कराने की मांग की

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 22 मई। व्यापारी नेता विपिन गुप्ता ने प्रशासन से जल्द से जल्द खस्ताहाल सराय रोड़ का निर्माण कराने की मांग की है। विपिन गुप्ता ने बताया कि नवीन मण्डी के सामने से होकर गुजरने वाली सराय रोड़ बेहद खस्ता हालत में है। ग्राम सराय के ग्रामीणों सहित हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत हरिलोक कॉलोनी, राजलोक कॉलोनी, दक्ष एन्क्लेव, ज्ञानलोक, सन्देश विहार, रुक्मणि विहार, अर्जुन विहार, जगदीश कॉलोनी व अन्य कई आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोग आने जाने के लिए इसी मुख्य मार्ग का उपयोग करते हैं।

महीनों गुजरने के बाद भी  किसी अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने पिछले कई महीनों से बेहद खराब हालत में पहुंच चुकी सड़क की दशा सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। बेहद खराब हालत में पहुंच चुकी सड़क में जगह जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं। सड़क पर चारों पत्थर फैले हुए हैं। नालियों का पानी गड्ढों में भरा हुआ है। बारिश होने पर तो सड़क पूरी तरह तालाब में तब्दील हो जाती है।

बड़ी संख्या में सब्जी आदि लेकर ट्रक मण्डी में पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में लोग मण्डी में खरीददारी करने आते हैं। जर्जर व खस्ताहाल सड़क पर गड्ढों में कई बार आॅटो, ई रिक्शा आदि पलट चुके हैं। क्षेत्र में स्थित स्कूलों के वाहन व बच्चों को लाने ले जाने वाले टेम्पो आदि भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। सड़क पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है। जिससे दुघर्टना का अंदेशा बना रहता है। स्वीडन के राष्ट्रपति के आगमन पर हरिलोक क्षेत्र की सड़क बना दी गयी थी। लेकिन बाकी क्षेत्र की सड़कों की कोई सुध नहीं ली गयी। इस संबंध में कई बार नगर निगम व सिंचाई विभाग को सूचित भी किया गया।

विपिन गुप्ता ने कहा कि सड़क सिंचाई विभाग की है। इसलिए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से लिखित में सड़क ठीक कराने की गुहार लगायी गयी। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे एक लाख से अधिक की आबादी वाली कालोनियों, ग्रामीणों व स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। विपिन गुप्ता ने मांग की कि व्यापक जनहित को देखते हुए जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *