सरस्वती विद्या मंदिर में एनएसएस स्वयंसेवियों ने किया अमृत वाटिका का निर्माण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 9 अगस्त। भेल सेक्टर 2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ’मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के उपलक्ष में विद्यालय में अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। विद्यालय प्रांगण में निर्मित की गयी अमृत वाटिका में अनेक प्रकार के औषधीय व फलदार रौपे गए और पूरे विद्यालय प्रांगण में तुलसी के 250 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल व वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार, कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप चौहान ने देवी सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

वरिष्ठ आचार्य तारादत्त जोशी ने छात्राओं को भारत छोड़ो आंदोलन, राष्ट्र प्रेम, स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के महत्व से अवगत कराया। आचार्या नेहा जोशी, नीलम पाल, हरीश श्रीवास्तव ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर आचार्य रुद्र प्रताप शास्त्री, बृजेश कुमार, दीपक कुमार, मनीष शर्मा, देवेश पाराशर, अमित शर्मा, तिग्मांशु बडोनी, हेमा जोशी, लीना शर्मा, सुमन त्यागी, नेहा वर्मा एवं पीयूष शर्मा, पीयूष कुमार, मनीष कुमार, अर्पित यादव, प्रिंसी, भूमि, अमरीश आदि एनएसएस स्वयंसेवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *