राहत अंसारी
हरिद्वार, 21 मई। कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कोरोना से जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों को पांच लाख रूपए अनुदान व सरकारी व निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के एक आश्रित को नौकरी देने की मांग की है। पत्र में चैधरी ने कहा है कि संकट के इस दौर में सरकार मुँह मोड़ कर नही बैठ सकती है। यदि सरकार जनता की नही सुनेगी तो जनता भी चुनावों में जवाब देने के लिए तैयार बैठी है। कोरोना की वजह से प्रदेश की हालत बेहद खराब है।
कोरोना संक्रमण के चलते परिवार के मुखिया का निधन होने से सैकड़ों परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे सभी परिवारों को सरकार की और पांच लाख रूपए का अनुदान दिया जाए। जिससे वे अपना जीवन फिर से शुरू कर सकें। सरकारी व निजी क्षेत्र के जिन कर्मचारियों की कोरोना के चलते मृत्यु हो गयी है।
उन परिवारों के एक आश्रित को नौकरी दी जाए। उत्तराखंड के गाँवों में भी कोरोना ने तबाही मचा दी है। ग्रामीण इलाकों में आय के साधन कम होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के साथ ग्रामीणों को आर्थिक सहायता दी जाए।