एसडीआईएमटी के छात्र-छात्राओं ने ओएनजीसी देहरादून में किया शैक्षिक भ्रमण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार 25 अप्रैल। स्वामी दर्शनानन्द इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नॉलोजी के एमबीए, बीबीए एवं बीसीए के छात्र-छात्राओं ने ओएनजीसी देहरादून में शैक्षिक भ्रमण किया। ओएनजीसी की तरफ से विनय गुप्ता एवं निर्मला ने संस्थान के छात्रों को ओएनजीसी की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है।

यह भारत में कच्चे तेल के कुल उत्पादन में 77 प्रतिशत और गैस के उत्पादन में 81 प्रतिशत का योगदान करती है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है। कंपनी की स्थापना आयोग के रूप में 14 अगस्त 1956 को हुई थी।
एसडीआईएमटी की निदेशक डा.जयलक्ष्मी ने बताया कि संस्थान के छात्र-छात्राओं को समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जाता है। जिससे उन्हें भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिले।

कोर्डिनेटर ऋतिका कौशिक एमबीए एवं अंजुम सिद्दिकी बीसीए ने छात्र-छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण के बारे में विस्तार से बताया एवं संस्थान के डीन एकेडमिक डा.राहुल ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्थान की और से मितंाशी विश्नोई व शादाब मलिक ने छात्रों को औद्योगिक भ्रमण के लिए मार्ग दर्शन किया।

भ्रमण पर जाने वाले छात्र-छात्राओं में आदित्य, दीक्षा, अनुराग कश्यप, वंश, पूर्णिमा, श्रेया, अमनदीप, हीना, कार्तिक, जानकी, पायल, श्वेता, निखिल, रॉबिन, चंचल, उज्जवल, देव, हिमांशु, ऐशिका, गौरव, शिविका, अंशु, प्रिया, साक्षी, सिमरन, अर्चित, आशीष, संजना, राज, नेहा सहित कुल 58 छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *