वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की केंद्रीय नीति आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 26 फरवरी। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर केंद्रीय नीति आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने बताया कि केंद्रीय नीति आयोग सीनियर केयर रिफॉर्म इन इंडिया ने बुजुर्ग आबादी के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और मुख्य आर्थिक धारा में समायोजित करने के जरूरी उपायो को रेखांकित किया है। देश में 78 फीसदी बुजुर्गों के पास कोई पेंशन योजना नहीं है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्तमान में देश में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या कुल आबादी का 12.8 फीसदी है। जो 2050 तक 19 फीसदी अर्थात साढ़े 26 करोड़ हो जाएंगे।

बुजुर्गो की इस आबादी में बड़ी संख्या मजदूरों और असंगठित क्षेत्र की है। ऐसे में उनकी सामाजिक सुरक्षा का मुद्दा ज्यादा महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार बुजुर्गों की मदद के लिए अनेक कदम उठा रही है। लेकिन बुजुर्गों में जागरूकता के अभाव और प्रशासनिक जटिल प्रक्रियाओं की वजह से वे लाभ से वंचित हो रहे हैं। बुजुर्ग अपनी आजीविका के लिए अपनी बचत पर निर्भर हैं। ऐसे में बुजुर्गों की जमा रकम पर ब्याज दर मे वृद्धि होनी चाहिए।

बुजुर्गों द्वारा उपयोग किए जाने वाले उत्पादों पर कर की दरों में भी कमी होनी चाहिए। देश के वरिष्ठ नागरिको की स्थिति पर केन्द्रित नीति आयोग की सिफारिशें सराहनीय हैं। सरकार से को सिफारिशों को लागू कर बुजुर्गो को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार को केंद्रीय नीति आयोग की सिफारिशों को लागू करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *