शिक्षक दिवस समाज को हमेशा ही प्रेरित करता रहेगा-सेंथिल अबदुई

Education
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 5 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल के द्वारा शिक्षा का प्रचार प्रसार व शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए गुरूकुल कांगड़ी विवि के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबदुई कृष्णराज एस. व रोटेरियन अध्यक्ष प्रदीप तोमर व सचिव विवेक गर्ग के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबदुई ने कहा कि शिक्षक दिवस समाज को हमेशा ही प्रेरित करता रहेगा।

डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन्न की शिक्षा समाज को हमेशा ही प्रेरणा देती रहेगी। महान संस्कृति के संवाहक डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन्न का जीवन आज भी प्रासंगिक है। शिक्षा से ही समाज में फैली विसंगियों को दूर किया जा सकता है। कुलपति प्रो.रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए हुए है। निस्वार्थ सेवाभाव से की गयी सेवा ही संस्था को पहचान दिलाने का अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि गुरूकुल महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दे रहा है। देश विदेश में छात्र शिक्षा ग्रहण कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। गुरू ही जीवन की सफलताओं का मूलमंत्र हैं।

अध्यक्ष प्रदीप तोमर व सचिव विवेक गर्ग ने कहा कि उन्नति का मार्ग शिक्षा से ही होकर गुजरता है। शिक्षित समाज ही राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है। प्रो.रूपकिशोर शास्त्री शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दे रहे हैं। शिक्षाविद ही देश भक्ति व राष्ट्र प्रेम को जागृत करने में अपना योगदान देते हैं। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने में शिक्षा ही कारगर सिद्ध होती है।

गुरूकुल की शिक्षा अपनी गौरवान्वित परंपरांओं को दर्शाने का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, अनिल खुराना, अनिल केशवानी, केडी जोशी, प्रतीक गर्ग, राजीव अरोड़ा, आशीष मेहता, प्रवीण चावला, इंदु सप्रा, अंजू तोमर, प्रीत, शिखा, पूजा सप्रा, डा.सरिता अग्रवाल, हरपाल ंिसंह, चेतन घई, रणवीर शर्मा, ईश मंगोया, पूजा चावला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *