विडियो :-शिक्षा के समान अवसर सभी को प्राप्त होने चाहिए-कमल खड़का

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 8 फरवरी। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रष्ट द्वारा हरकी पैड़ी क्षेत्र, रोडीबेलवाला में गरीब परिवार के बच्चों को कॉपी, किताब, पेंसिल, शाॅर्पनर, रबर, चॉकलेट वितरण कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया। कमल खड़का व नितिन श्रोत्रिय ने बताया कि गरीबों के बच्चों की शिक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्हें पढ़ाई करने के लिए प्ररित करने का काम किया जायेगा। पढ़ाई भी संस्था की ओर से कराई जाएगी। कमल खड़का ने कहा कि मलिन बस्तियों, कालानियों में निम्न स्तर का जीवन यापन कर रहे परिवारों के उत्थान में हरसंभव मदद देने का काम ट्रस्ट द्वारा मिलजुल कर किया जाएगा।

शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार समान रूप से सभी को मिलना चाहिए। मनोज सिंह बिष्ट, मानवीर चैहान ने कहा कि सेवा के माध्यम से ही ट्रस्ट का नाम रोशन किया जाएगा। निस्वार्थ सेवाभाव से किया गया प्रयास अवश्य ही सफलताओं को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों की मदद करने के लिए वृहद स्तर से अभियान चलाया जाएगा।

जिसकी शुरूआत गरीब परिवारों के बच्चों को किताबें, पेंसिल, रबर आदि देकर कर दी गयी है। कमल सेठी, जयसिंह ने कहा कि ट्रस्ट की टीम पूरी मेहनत से गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेल कूद के लिए भी जागरूक करने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों के बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न प्रकार की मदद करने का काम करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *