विडियो :-शिवालिकनगर दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार

Haridwar News
Spread the love

अमरीश/तनवीर

एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

हरिद्वार, 27 अक्टूबर। चुनौती बने शिवालिक नगर के बुजुर्ग दंपत्ति हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को उ.प्र.के मुजफफ्र नगर जनपद के खतौली से तथा दूसरे आरोपी को हरिद्वार में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपियों के कब्जे से हत्याकाण्ड को अंजाम देने के बाद दंपत्ति के घर से लूटा गया एलईडी टीवी, लूटे गए जेवरात को बेचने से मिली 62 हजार पांच सौ रूपए की नकदी, 4 घड़ियां, बैंक की चैक बुक, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस व वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल भी पुलिस ने बरामद की हैं।

पुलिस के लिए चुनौती बने दोहरे हत्याकाण्ड के खुलासे के लिए 10 टीमो का गठन कर जिले के पचास से अधिक तेजतर्रार पुलिसकर्मियों को लगाया था। वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी की ओर से 20 हजार रूपए व डीआईजी की ओर से 10 हजार रूपए का पुरूस्कार देने की घोषणा की गयी है।
रानीपुर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी सेंथिल अबदुई कृष्णराज एस. पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि घटना के खुलासे के लिए लगी पुलिस व सीआईयू की टीमों ने हजारों सीसीटीवी फुटेज व काॅल डिटेल का विश्लेषण, यूपी के समीपवर्ती जनपदों के अपराधियों तथा हरिद्वार में रह रहे ढाई हजार से अधिक बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने के बाद प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर यूपी के मु.नगर जनपद के खतौली स्थित गन्ना सोसायटी के कार्यालय से आरोपी विपिन पुत्र ऋषिपाल निवासी अंतवाड़ा खतौली मु.नगर को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में विपिन ने बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी सतेंद्र उर्फ धर्मेन्द्र निवासी नगली थाना सकौती मु.नगर के साथ मिलकर दोहरे हत्याकाण्ड व लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सतेंद्र शिवालिक नगर में हत्याकाण्ड के शिकार हुए दंपत्ति के सामने वाले घर में किराएदार के तौर पर रह चुका था। उसने विपिन को बताया कि दंपत्ति के पास लाखों रूपए की नकदी और गहने हैं। इस पर दोनो ने मिलकर लूट की योजना बनाई। योजना के अनुसार घटना वाली रात दोनों मोटरसाईकिल से मु.नगर से हरिद्वार आए। शिवालिक नगर पहुंचकर उन्होंने मोटरसाईकिल दंपत्ति के घर के बगल वाले मकान के सामने खड़ी कर दी।

उस समय प्रह्लाद स्वरूप अग्रवाल अपने घर के आंगन में टहल ले रहे थे। सतेंद्र उनसे परिचित था। उसने प्रह्लाद अग्रवाल से पानी की बोतल मांगी। जैसे ही बुजुर्ग पानी लाने घर के अंदर गए तो दोनों बदमाश बाऊण्ड्री वाॅल से कूदकर घर में घुस गए। घर में घुसने के बाद उन्होंने दंपत्ति को धमकाते हुए कब्जे में कर लिया। लूटपाट के इरादे से अलमारियों की तलाशी लेने के बाद बदमाशों को केवल हाथ आठ हजार रूपए की नकदी, चैक बुक, आधार कार्ड व चार घड़ियां मिली। माल कम मिलने पर उन्होंने दंपत्ति को धमकाते हुए नकदी व जेवरात के बारे में पूछा। दंपत्ति ने उन्हें बताया कि उनके पास इतना ही कैश है। जेवरात बैंक के लाॅकर में रखे हुए हैं।

लेकिन बदमाशों को उन पर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने कैश व ज्वेलरी की जानकारी के लिए दंपत्ति को बुरी तरह टार्चर किया। लेकिन अधिक जानकारी नहीं मिलने और पहचान लिए जाने के डर से उन्होंने दोनों की निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वे आठ हजार की नकदी, चैक बुक, आधार कार्ड, घड़ियां, महिला के कान के कुंडल, दो चांदी के गिलास व एलईडी टीवी आदि लेेकर फरार हो गए।
एसएसपी ने बताया कि विपिन को गिरफ्तार करने के बाद उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम जब सलेमपुर में किराए के मकान में रह रहे सतेंद्र को गिरफ्तार करने पहुंची तो मोटरसाईकिल से भागने की कोशिश कर रहे उसके रेग्युलेटर पुल के पास दिखाई देने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। पुल के पास खेत में फंसने के कारण वह मोटरसाईकिल छोड़कर खेतों में भागने लगा तथा पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। एक गोली सतेंद्र के पैर में लगी। इसके बाद घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। एसएसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ यूपी के मेरठ व मु.नगर जनपद में हत्या, लूट आदि के मुकद्मे दर्ज हैं। हत्याकाण्ड का खुलासा करने पर शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बुके देकर व शाॅल ओढ़ाकर एसएसपी व पुलिस टीम का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *