विडियो :-हरकी पैड़ी पर शाही स्नान करेगी ऐतिहासिक दमड़ी शोभायात्रा-सुरेश राठौर

Politics
Spread the love


अमरीश/तनवीर

हरिद्वार, 23 मार्च। प्रतिवर्ष पंजाब के जालंधर से हरिद्वार तक निकलने वाली बेगमपुरा ऐतिहासिक दमड़ी शोभा यात्रा दो अप्रैल को हरिद्वार पहुंचेगी। तीन अप्रैल को यात्रा में शामिल संतजन व संगत हरकी पैड़ी पर शाही स्नान के लिए पहुंचेगी। प्रैस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री गुरू रविदास साधु सम्प्रदाय सोसायटी पंजाब के अध्यक्ष संत निर्मलदास महाराज ने बताया कि संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव के अवसर पर निकाली जा रही दमड़ी शोभा यात्रा जालंधर से शुरू होकर पंजाब, हरियाणा, यूपी के विभिन्न जिलों से होते हुए निर्मला छावनी स्थित श्री गुरू रविदास मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।

तीन अप्रैल को शाही जुलूस के रूप में संतजन व संगत हरकी पैड़ी पर स्नान करेंगे। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में शामिल होने के इच्छुक सभी श्रद्धालु भक्तों से अपील की गयी है कि वे अपना कोविड टेस्ट अवश्य कराएं। कोविड के खतरे को देखते हुए सोसायटी की मेडिकल टीम यात्रा के साथ चलेगी। रविदासाचार्य विधायक सुरेश राठौर ने बताया कि शोभायात्रा के हरिद्वार पहुंचने पर ज्वालापुर में पुल जटवाड़ा स्थित रविदास द्वार पर भव्य स्वागत किया जाएगा। सुरेश राठौर ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली ऐतिहासिक दमड़ी शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए हरकी पैड़़ी पहुंचेगी। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल संतों व संगत का कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2010 में संपन्न हुए कुंभ मेले के दौरान भी दमड़ी शोभायात्रा के हरिद्वार पहुंचने पर शाही स्नान का आयोजन किया गया था।

जिसका विहिप अध्यक्ष अशोक सिंघल व प्रवीण तोगड़िया ने भव्य स्वागत किया था। संत शिरोमणी गुरू रविदास मंदिर मुक्ति आंदोलन समिति के अध्यक्ष राहुल भारती ने कहा कि दमड़ी शोभायात्रा का सहारनपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर श्री गुरू रविदास साधु सम्प्रदाय सोसायटी पंजाब के महासचिव संत इन्द्रदास महाराज, उपाध्यक्ष संत श्रवणदास, कोषाध्यक्ष संत परमजीत दास महाराज, उपकोषाध्यक्ष संत पुरूषोत्मानंद महाराज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *