श्रमिक यूनियनों ने किया किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन

Politics
Spread the love

कमल खडका

उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही केंद्र सरकार-राजबीर चौहान

हरिद्वार, 25 सितम्बर। कृषि बिल वापस लिए जाने के किए जा रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में संयुक्त ट्रेड यूनियन समन्वय समिति में शामिल इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू आदि कार्यकर्ताओं ने शिवालिक नगर चैक पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने का संबोधित करते हुए ने भेल के श्रमिक नेता राजबीर चैहान कहा कि केंद्र सरकार बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर देश के मजदूरों, किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में आनन फानन में पारित किए गए कृषि विधेयक के लागू होने पर किसानों, मजदूरों की हालत और खराब हो जाएगी।

बिल का एकजुट होकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कृषि बिल को किसान विरोधी बताते हुए राष्ट्रपति से बिल पर हस्ताक्षर नहीं करने की अपील भी की। सीटू के जिला अध्यक्ष पीडी बलूनी ने कहा कि संसद से जल्दबाजी में पारित किए गए कृषि बिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य का प्रावधान किया जाए। साथ ही यह भी प्रावधान किया जाए कि सरकार केंद्र पूर्व की भांति कार्य करते रहेंगे।

खाद्य वस्तुओं की जमाखोरी एवं काला बाजारी ना बढ़े इसके लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम में किए गए बदलावों को वापस लिया जाए। एटक के जिला अध्यक्ष मुनरिका यादव ने कहा कि ठेका खेती को लेकर उठे विवाद के निस्तारण के लिए न्यायालय में जाने के अधिकार को बहाल किया जाए। राज्य सभा में विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों को बिल में समायोजित किया जाए।

कृषि बिलों में किए गए किसान विरोधी सभी प्रावधानों को तत्काल वापस लिया जाए। प्रदर्शन करने वालों में प्रेमचंद सीमरा, मुकेश धीमान, मनीष सिंह, राधेश्याम, नवीन कुमार, योगेंद्र राम, रणवीर सिंह, आशुतोष योगेंद्र सिंह, नरेश कुमार, मुनरिका यादव, सौरभ त्यागी, संदीप चौधरी, मनमोहन, नईमखान, आईडी पंत, दिनेश सलोनिया, रवि प्रताप राय, एमएस त्यागी, घनश्याम यादव, रोहित सिंह, परमाल, दीपक साण्डिल्या, विजयपाल सिंह, एमएस वर्मा, राजबीर चौहान, मंजूर खान, राजेंद्र चौहान, मुकुल राज, अमरीश चौहान, मनोज यादव, अमित सिंह, अश्विनी चौहान, आशुतोष चौहान, अनंगपाल, प्रदीप कुमार, रेशू चौहान, अरविन्द कुमार, राजेश बिष्ट, इफ्तकार हसन, करण सिंह, श्रवण चैहान, सुनील नेगी, प्रवीण कुमार, संजय शर्मा, प्रदीप चौहान, पीडी बलूनी, एमपी जखमोला, इमरत सिंह, केएस गुंसाई, वीरेंद्र ंिसंह, आरपी जखमोला, आरसी धीमान, अशोक चैधरी, सुरेंद्र कुमार, राजकुमार, बसीम अहमद, आरके बड़ोनी, विनोद कुमार, सोनू कुमार, कमल देवेंद्र, रोबिन, अमरीश गौरव धीमान आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *