विडियो :- श्री गंगा सभा चुनाव में तन्मय वशिष्ठ गुट ने बाजी मारी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ विजय घोषित

श्री गंगा सभा के प्रतिष्ठित चुनाव में तन्मय गुट ने बाजी मार ली है। गंगा सभा चुनाव में तन्मय गुट के तीनों प्रत्याशियों सभापति पद के उम्मीदवार कृष्ण कुमार ठेकेदार अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नितिन गौतम एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी तन्मय वशिष्ठ ने अपने विरोधी खेमो श्रीकांत गुट एवं श्री कुंज गुट को चुनाव में भारी मतों से हराकर गंगा सभा का चुनाव जीत लिया है। ज्वालापुर के मालवीय धाम में हुए गंगा सभा के आयोजित चुनाव में चुनाव आयोग के अध्यक्ष अश्वनी जगता ने तन्मय गुट के तीनों प्रत्याशियों को सर्वाधिक मत मिलने पर इसकी घोषणा की।

गंगा सभा के चुनाव की गिनती शाम 6:00 बजे शुरू हुई जिसमें 100 मतों के आठ राउंड हुए। जिन में सभापति पद पर कृष्ण कुमार ठेकेदार ने अपने प्रतिद्वंदी प्रदीप झा एवं अनिल कुमार कुएपाल को भारी मतों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। जिसमें कृष्ण कुमार ठेकेदार को सर्वाधिक 351 मत प्राप्त हुए।प्रतिद्वंदी प्रदीप झा को 291 , अनिल कुमार कुऐपवाल को 84 मत प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम को 431 मत जबकि उनके प्रतिद्वंदी वीरेंद्र श्रीकुंज को 95 राम कुमार मिश्रा को 196 मत प्राप्त हुए।ु इसके अलावा महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ को 400 मतम उनके प्रतिद्वंदी श्रीकांत वशिष्ठ को 247 एवं आमेश शर्मा को 78 मत प्राप्त हुए।

गंगा सभा के नवगठित प्रधान सभा के सदस्यों के कुल वोट 758 है। जिसमें से कुल वोट 727 लोगों ने किया। जबकि 31 मतों का प्रयोग नहीं हुआ। वही 5 मत निरस्त हुए।चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद तन्मय गुट के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मौके पर सैकड़ों समर्थकों ने ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर नृत्य किया एवं पटाखे फोड़ते हुए आतिशबाजी की।

विश्व विख्यात श्री गंगा सभा के महामंत्री पद पर जीत दर्ज करने के पश्चात तन्मय वशिष्ट ने कहा कि हमारा एजेंडा बिल्कुल स्पष्ट है कि संस्थाओं में राजनीति का कोई स्थान नहीं है। चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। जो पूर्ण हुई। राजनीतिक गतिविधियां आज से समाप्त हुई। समाज द्वारा हम तीनों को चुना गया है। विश्व विख्यात श्री गंगा सभा के विस्तार एवं हर की पौड़ी के सौंदर्य करण के काम के साथ गंगा घाटों पर विशेष सफाई के अभियान चलाए गए।

4 वर्षों के कार्यकाल में तीर्थ पुरोहितों के उत्थान धर्म आस्था से जुड़े मुद्दों को उठाने मां गंगा से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को हल करने के प्रयास किए गए। आस्था को ठेस पहुंचाने वाले मुद्दों पर तुरंत संज्ञान लिया गया। तन्मय वशिष्ट ने समाज के लोगों का आभार जताया । कर्मठता इमानदारी से आगे भी काम किया जाएगा। अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि श्री गंगा सभा के सर्वांगीण विकास में हर संभव मदद की जाएगी। मेरी जीत साथियों की जीत है।उन्होंने सभी का आभार जताया उज्जवल पंडित ने कहा कि महामंत्री तन्मय वशिष्ठ पूर्व के कार्यकाल में भी अनेकों धार्मिक सामाजिक गतिविधियां संचालित रही। महामंत्री तन्मय वशिष्ट एवं अध्यक्ष नितिन गौतम श्री गंगा सभा के हितों को ध्यान में रखकर ऊर्जा के साथ निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *