महर्षि वाल्मिीकि प्रकटोत्सव कार्यक्रम में सहयोग करने वाले युवाओं को श्रीमहंत मानदास ने किया सम्मानित

Dharm
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 8 नवम्बर। महर्षि वाल्मिीकि प्रकट दिवस पर कनखल स्थित वाल्मीकि आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को आश्रम के श्रीमहंत मानदास महाराज ने पटका पहनाकर सम्मानित किया। आश्रम के ब्रह्मलीन श्रीमहंत शंकर दास महाराज के शिष्य श्रीमहंत मानदास महाराज ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि सभी के अराध्य देव हैं। सभी उनकी पूजा और सम्मान करते हैं। उनके द्वारा लिखी गई रामायण घर घर में पढ़ी जाती है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि आश्रम द्वारा समय-समय पर सामाजिक और धार्मिक कार्यो का आयोजन किया जाता है।

जिसमें समाज के युवा बढ़ चढ़कर सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को सामाजिक, धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। अन्य वक्ताओं ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए और सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग करना चाहिए। श्रीमहंत मानदास महाराज द्वारा सामाजिक कार्यो में सहयोग करने वाले युवाओं को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ेगा और उन्हें अपनी संस्कृति ज्ञान होना होगा।

इस अवसर पर राजेंद्र श्रमिक, भंवर सिंह, अशोक तेश्वर, आत्माराम बेनीवाल, पार्षद विनीत जोली, राजेश छाछर, अरविंद चंचल, राजेंद्र भंवर, प्रदीप बहोत, मुकेश चैटाला, कार्तिक कुमार, रोहन कुमार, कमल सितांबर, नितिन तेशवर, निखिल सैदाई, मोनू कल्याण, पदम कांगड़ा, सचिन डबराल, रामपाल, विकास कुमार, बब्बल कुमार, सागर मंगोलिया, अनमोल बिरला, अनिल कांगड़ा, प्रमोद द्रविड़, राकेश लोहट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *