निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगी भावना पांडे

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर चुनावी मैदान में उतरने जा रही उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी भावना पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी जीत निश्चित है। जनता ने उन्हें भारी मतो से जीत दिलाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठन की मजबूती पर कार्य किया जायेगा।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए भावना पांडेय ने आगामी लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव चिन्ह के तौर पर बुलडोजर की मांग की है। पत्रकारों के पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए भावना पांडेय ने कहा कि जनता की सेवा के लिए उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। उत्तराखंड निर्माण के बाद कांग्रेस और भाजपा ने बारी बारी से जनता को ठगा है। इसलिए जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी के जिताने का फैसला किया है।

लोग पैसा कमाने के लिए राजनीति में प्रवेश करते हैं लेकिन उन्होंने जनता की सेवा के लिए राजनीति का रास्ता चुना है। वे लोगों को भरोसा दिलाना चाहती है कि चुनाव जीतने के उपरांत वे जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए भरकस प्रयास करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगी। भावना पांडे ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद से उन्हें जीत हासिल होगी।श

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *