श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र की महिला विंग ने किया गरबा का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 16 अक्तूबर। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की सदस्याओं ने दूसरे नवरात्र पर देश व समाज की खुशहाली के लिए पुराना रानीपुर मोड़ अग्रसेन मार्ग स्थित राधाकृष्ण मंदिर में गरबा का आयोजन किया। इस अवसर पर महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल व शालनी अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रों में मां भगवती की आराधना व पूजन करने से परिवारों में खुशहाली आती है और कष्ट दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में व्रत रखने, पूजा आराधना करने और गरबा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है।

मां दुर्गा प्रसन्न होकर देश व समाज का कल्याण करे, इसी कामना को लेकर मंदिर में गरबा का आयोजन किया गया। मां भगवती की कृपा से देश व प्रदेश में खुशहाली का वातावरण बनेगा और सभी का जीवन मंगलमय होगा। संस्था के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज की महिला विंग की पदाधिकारी व सदस्य पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ समाज सेवा में भी योगदान कर रही है।

महिला विंग की और से समय-समय पर आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की आर्थिक मदद, गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें लेखन व पाठ्य सामग्री का वितरण, सड़कों पर रहने वाले बेघरों को वस्त्र व भोजन वितरण जैसे विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाते हैं।

इस अवसर पर पिंकी अग्रवाल, पूजा बंसल, तोषी, नमिता गुप्ता, संगीता गुप्ता, पूजा अग्रवाल, आरती अग्रवाल, ललतेश गुप्ता, प्राचि गुप्ता, रूचि, गीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सपना गर्ग, अंजना गुप्ता, पायज लैन, प्रियंका, अर्चना अग्रवाल, रीतू तायल, आरती अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, ललतेश गुप्ता, नीति मेहता, पूजा अग्रवाल, सपना गर्ग, नमिता गुप्ता, संगीता अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, सीमा गुप्ता, अंजना गुप्ता, मोनिका गर्ग, विनती जैन, मोहिता गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, शालिनी गर्ग, अंजना मित्तल, रूपाली मित्तल, मोना गुप्ता, खुशबु गुप्ता, सुचिता, मृदुला सिंघल शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *