श्री वैश्य बंधु समाज ने कराया निर्धन कन्या का विवाह

Social
Spread the love

अमरीश

जरूरतमंदों की सेवा के लिए सभी को तत्पर रहना चाहिए-अशोक अग्रवाल

हरिद्वार, 18 जून। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के सहयोग से गरीब परिवार की कन्या का विवाह संपन्न कराया गया। समाज के पदाधिकारियों द्वारा विवेक विहार निवासी कन्या के विवाह में नकद धनरशि के साथ साथ घर का जरूरी सामान वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, इक्कीस जोड़े कपड़े, उपहार देकर कन्या को आशीर्वाद प्रदान किया। संरक्षक मुकेश अग्रवाल ने कहा कि समाज को गरीब असहाय, निर्धन परिवारों के उत्थान में मदद करनी चाहिए। कन्याओं की शिक्षा के साथ साथ कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाने के कार्यो को भी अंजाम देना होगा।

उन्होंने कहा कि विवेक विहार निवासी कन्या का विवाह वैश्य बंधु समाज द्वारा मिलजुल कर संपन्न कराया गया। वर वधु को आशीर्वाद भी प्रदान किया गया। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने वर वधु के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा करना ही श्री वैश्य बंधु समाज का लक्ष्य है। इसके तहत संस्था की ओर से विभिन्न गतिविधियों का संचालन लगातार किया जाता है। गरीब कन्या के विवाह में सहयोग कर पूरे संगठन को हार्दिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। सभी को जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। डा.अजय अग्रवाल ने कहा कि निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह संपन्न कराने से मन को प्रसन्नता मिलती है।

उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन में भी लगातार असहाय परिवारों को मदद पहुंचायी गयी। इसी क्रम में कन्या के माता पिता के आग्रह पर घरेलू जरूरत का पूरा सामान समाज के सहयोग से वर वधु को प्रदान किया गया। उन्होंन कहा कि सेवा के माध्यम से ही संस्था को पहचान मिलती है। गरीब, निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह कराने से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। विवाह के आयोजन में श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की पदाधिकारियों व सदस्यों ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया। इस अवसर पर आरके गुप्ता, संजय अग्रवाल, सुमित, आशु गुप्ता, विनीत अग्रवाल, प्रतीक मेहता आदि ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *