श्री वैश्य बंधु समाज द्वारा गरीब बेघरों को वितरित किया जा रहा चाय नाश्ता

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


नर सेवा ही नारायण सेवा-अशोक अग्रवाल
हरिद्वार, 19 जनवरी। सामाजिक संस्था श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार द्वारा सड़कों के किनारे रहने वाले बेघरों की सेवा के लिए प्रतिदिन चाय नाश्ता वितरित किए जा रहा है। संस्था के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, इसे ध्येय वाक्य मानते हुए संस्था की और गरीब, जरूरतमंदों की सेवा के लिए अनेक प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं। सेवा कार्यो के अंतर्गत गरीब बस्तियों में रहने वाले बच्चों को पाठ्य पुस्तकें व लेखन सामग्री का वितरण, सड़कों के किनारे जीवन गुजारने वाले बेघरों को कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण, निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन जैसी गतिविधियों निरंतर संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस समय भारी ठण्ड पड़ रही है।

जिससे बेघर गरीबों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए समाज के लोगों के सहयोग से अग्रसेन मार्ग पुराना टिबड़ी फाटक के समीप प्रतिदिन चाय व नाश्ता वितरित किया जा रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी को अपनी सामथ्र्य के अनुसार गरीब, जरूरतमंदों की मदद अवश्य करनी चाहिए। इस अवसर पर संजय अग्रवाल (पंचवटी वाले), अशोक अग्रवाल, माध्विक मित्तल, महावीर प्रसाद मित्तल, डा.अजय अग्रवाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *