क्षत्रिय महासभा ने नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता बनने पर अनिरूद्ध भाटी का किया भव्य स्वागत

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 5 जुलाई। राष्ट्र सेवा को क्षत्रिय समाज सदैव समर्पित रहा है। मुगलों से लेकर अंग्रेजी की गुलामी की बेड़ियां तोड़नी हो अथवा राष्ट्रीय एकता के लिए अपनी कुर्बानी देनी होगी क्षत्रिय समाज के वीर योद्धाओं ने देश व समाज के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। यह विचार क्षत्रिय महासभा के संरक्षक ठा. तेज सिंह प्रधान ने शिव शक्ति आश्रम में आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। 

क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बलराम सिंह चैहान ने कहा कि हमें बड़ा गर्व है कि समाज के युवा अनिरूद्ध भाटी को नगर निगम भाजपा पार्षद दल का उपनेता चुना गया है। अनिरूद्ध भाटी ने अपनी कर्मठ कार्यशैली से जहां क्षत्रिय वंश का गौरव बढ़ाया है वहीं सर्व समाज की सेवा करने का भी कार्य किया है। क्षत्रिय महासभा के महामंत्री ठा. हरि सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा पार्षद दल के उपनेता के रूप अनिरूद्ध भाटी समाज का सम्मान बढ़ाते हुए सेवा कार्यों की मिसाल कायम करेंगे।

कोरोना महामारी के विकट समय में समाज के दोनों युवा पार्षदों ललित सिंह रावत व अनिरूद्ध भाटी तथा विनित जौली ने अपने-अपने क्षेत्रों में रात-दिन मेहनत कर सेवा कार्यों का कीर्तिमान स्थापित किया, इनकी सेवा कार्यों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने के लिए समूचा क्षत्रिय समाज इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रहा है। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि क्षत्रिय समाज में जन्म लेने से राष्ट्र व समाज के प्रति सेवा का भाव सदैव मेरे हृदय में रहता है।

आज क्षत्रिय महासभा ने जिस प्रकार सम्मान दिया है उससे निश्चित रूप से समाज के सेवा कार्यों के प्रति मुझे और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। पार्षद ललित सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में 60 फीसदी क्षत्रिय समाज के लोग निवास करते हैं उन्हें एकजुट कर समाज के आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक उत्थान के लिए प्रयास किया जायेगा। क्षत्रिय महासभा के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अपने गठन के पश्चात क्षत्रिय महासभा समूची पंचपुरी में क्षत्रिय बंधुओं को एकजुट करने का कार्य कर रही है।

क्षेत्रवाद की परीधि से बाहर निकल कर सभी क्षत्रिय बन्धुओं को एकता के सूत्र में बांधना ही क्षत्रिय महासभा का संकल्प है। वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि क्षत्रिय बन्धुओं को अपनी शक्ति को पहचाना होगा तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करते हुए क्षत्रिय समाज के लोगों में आपसी सहयोग की भावना को विकसित करना होगा तथा सर्व समाज की सेवा को तत्पर रहना होगा। इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने पार्षद अनिरूद्ध भाटी, ललित सिंह रावत व विनित जौली का माल्यार्पण व गुलदस्ता तथा स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया। वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी व अरूण राघव ने कहा कि क्षत्रिय समाज की

एकजुटता से ही समाज के उत्थान का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने निरन्तर सदस्यता अभियान चलाने पर बल दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्र सिंह रावत, गोविन्द सिंह बिष्ट, ध्यान सिंह नेगी, शिवरतन सिंह रावत, चन्द्रमोहन सिंह रावत, विकास ठाकुर, आदित्य सिहं राणा, अरूण प्रकाश राघव, डिम्पल कठैत, विकास राणा, अनिल नेगी, वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी, सुखेन्द्र सिंह तोमर समेत अनेक क्षत्रिय बन्धु उपस्थित रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *