विडियो :-गंभीर रूप से बीमार चल रहे दलित कांग्रेस नेता संदीप गौड़ ने पार्टी पर लगाया मदद नहीं करने का आरोप

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


आर्थिक तंगी बनी इलाज में बड़ी बाधा
आयुष्मान कार्ड का भी लाभ नहीं मिल रहा

हरिद्वार, 28 दिसम्बर। गंभीर रूप

से बीमार चल रहे कांग्रेस के शहर महासचिव संदीप गौड़ ने प्रदेश संगठन व पार्टी पदाधिकारियों पर सुध नहीं लेने का आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी रहे संदीप गौड़ ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि वे लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं। हरीश रावत सरकार में पशु पालन कल्याण बोर्ड में सदस्य सहित विभिन्न पार्टी पदों पर रहते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि वे पिछले एक साल से न्यूरो संबंधी रोग से जूझ रहे हैं। कामकाज करने में असमर्थ होने के कारण वे अपना ईलाज भी नहीं करा पा रहे हैं।

संदीप गौड़ ने बताया कि न्यूरो संबंधी जो बीमारी उन्हें है। वह आयुष्मान कार्ड के दायरे से बाहर है। जिसके चलते उन्हें आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। इलाज के लिए उन्होंने पार्टी संगठन व पदाधिकारियेां से गुहार लगायी। लेकिन प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल, राव आफाक अली, राजीव चौधरी व वरूण बालियान ही उनसे मिलने आए और मदद भी की।

अन्य कोई पदाधिकारी न तो मिलने आया और ना ही मदद ही की। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का उन्होंने प्रत्येक परिस्थिति में साथ दिया। लेकिन हरीश रावत ने भी अब तक उनकी कोई सुध नहीं ली। संदीप गौड़ हरीश रावत द्वारा अनदेखी किए जाने से बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि हरीश रावत उनकी सुध लेंगे। लेकिन उन्होंने भी अब तक कोई सुध नहीं ली।

संदीप गौड़ ने कहा कि वे गरीब दलित परिवार से हैं। उनके परिवार में दो पुत्री व एक पुत्र हैं। बीमारी के कारण उत्पन्न हुई लाचारी के चलते उनकी माता दर्शन देवी घरों में कामकाज कर पूरे परिवार का खर्च चला रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *