शिखर ने की साईकलिंग ट्रैक निर्माण की मांग

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

मेला अधिकारी ने दिया आश्वासन

हरिद्वार, 3 जुलाई। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने कुंभ मेला अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर गंगा किनारे साईकलिंग ट्रैक बनाए जाने की मांग की है। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत को ज्ञापन सौंपने के दौरान शिखर पालीवाल ने कहा कि हरिद्वार में अगले वर्ष होने जा रहे ऐतिहासिक कुंभ के मद्देनजर विकास को और शहर के सौन्दर्यकरण को गति प्रदान करने के उद्देश्य से गंगा किनारे साईकलिंग ट्रैक का निर्माण कराया जाना चाहिए। शिखर पालीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन में भी साईकिल उपयोगी साबित हो रही है।

सुबह शाम साईकिल पर शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हजारों की संख्या में युवक, युवतियां, महिलाएं व बच्चे सड़कों पर पर साईकिल को लेकर निकलते हैं। भीड़भाड़ वाली सड़कों पर कई बार साईकिल चला रहे नौजवानों को ट्रैफिक के चलते मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। स्कूली बच्चों को भी दिक्कतें पेश आती हैं। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार में बड़े शहरों की तर्ज पर साईकलिंग ट्रैक बनाया जाए। जिससे शारीरिक व मानसिक व्यायाम करने वाले लोग सुरक्षित रूप से साईकलिंग कर सकें।

शिखर पालीवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए लोग साईकिल अपना रहे हैं। विगत वर्षो से साईकिल की उपयोगिता बढ़ी है। साईकिल चलाने से शरीर को रोग मुक्त करने का सबसे अच्छा सशक्त माध्यम है। कहा कि  विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थली हरिद्वार में संत महापुरूषों का भी निवास है। बड़ी संख्या में संत महापुरूष सुबह के समय शरीर को चुस्त दुरूस्त करने के लिए साईकलिंग करते हैं। साईकिल ट्रैक होगा तो सभी को सुविधाएं मिल सकेंगी। महिलाएं, बच्चे, वृद्धजन आराम से अपनी शारीरिक मेहनत कर सकेंगे।

पेट्रोल डीजल के महंगे दामों के साथ स्वास्थ्य की दृष्टि से साईकिल बेहद उपयोगी है। इसलिए कुंभ निधि से हरिद्वार में गंगा किनारे पांच से दस किलोमीटर का साईकिल ट्रैक बनाया जाना चाहिए। जिससे कुंभ में आने वाले संत महापुरूष भी इसका उपयोग कर सकें। इस दौरान मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि शिखर पालीवाल की यह मांग प्रशसंनीय है। वे स्वयं भी साईकलिंग करना चाहते हैं। जल्द ही रोड़ी बेलवाला या कांवड़ पटरी मार्ग पर साईकलिंग ट्रैक बनाने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में मिंटू पंजवानी, सिद्धार्थ बरगोती, मोहित शर्मा, वीसी सरीन, सौरव मनोचा, सोनम पाहवा, कामना तनेजा आदि भी शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *