छात्र छात्रओं को सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण हेतु एसएमजेएन कालेज ने किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


राष्ट्रीय इलैक्ट्रिाॅनिकी एवं सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान के साथ एम.ओ.यू.
छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी किया जाएगा प्रशिक्षित

हरिद्वार, 11 जनवरी। एसएमजेएन काॅलेज व राष्ट्रीय इलैक्ट्रिाॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान हरिद्वार के मध्य कालेज के छात्र छात्राओं को सूचना प्रौद्योगिकी एवं कंप्यूटर प्रशिक्षत हेतु काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी, प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य आरके शर्मा एवं राष्ट्रीय इलैक्ट्रिाॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान हरिद्वार के प्रभारी निदेशक अनुराग कुमार, वरिष्ठ तकनीकि अधिकारी डा.अखिलेश शुक्ला, वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक निखिल रंजन की मौजूदगी में एमओयू साईन किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय इलैक्ट्रिाॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रभारी निदेशक अनुराग कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एम.ओ.यू. के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। जिससे छात्र छात्राओं को सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही वे कौशल विकास के माध्यम से अपना रोजगार भी स्थापित कर पायेंगे। वरिष्ठ तकनीकि अधिकारी डा.अखिलेश शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थियों को टेली, डीटीपी, ओ.लेवल, डिजीटल मार्केटिंग, मल्टी मीडिया ऐनीमेशन, साईबर सुरक्षा, वेब डिजाइनिंग जैसे व्यवसायिक पाठयक्रमों का प्रशिक्षण एवं सर्टीफिकेट दिया जायेगा। वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक निखिल रंजन ने जानकारी दी कि एम.ओ.यू. द्वारा विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी व्यवसायिक पाठयक्रमों में प्रशिक्षण दिया जायेगा।

एमओयू साईन होने पर कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज नंे राष्ट्रीय इलैक्ट्रिाॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हरिद्वार की टीम व काॅलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा को शुभकामनायें देते हुए कहा कि एम.ओ.यू. शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान हेतु भूमिका एवं सामाजिक विकास, उद्योग की विशेज्ञता के क्षेत्र में, शोध, ट्रेनिंग एवं विकास, परामर्श एवं ज्ञान के क्षेत्र में, शोध एवं विकास तकनीकि, लेखांकन, वित्तीय विपणन, सामाजिक विज्ञान आदि के मध्य विकास हेतु किया गया है।

प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने राष्ट्रीय इलैक्ट्रिाॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से काॅलेज के छात्र-छात्राओं को रोजगार प्राप्त करने में आने वाली कठिनाईयां दूर होंगी। इस अवसर पर काॅलेज के प्रबन्ध समिति के सदस्य आरके शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहनचन्द्र पाण्डेय ने एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *