एसएमजेएन कालेज में किया अन्तर्महाविद्यालयी खो-खो चैम्पियनशिप का आयोजन

Haridwar News Sports
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 10 दिसम्बर। एसएमजेएन कालेज में आयोजित अन्तर्महाविद्यालयी खो-खो चैम्पियनशिप का उद्घाटन अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी, मुख्य अतिथि प्रो.दिनेश चन्द्र शास्त्री, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो.खेमराज भट्ट, डा. पुष्कर गौड, काॅलेज प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने किया। इस अवसर पर श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि खो-खो एक प्राचीनतम और अनूठा भारतीय खेल है, जिसका उद्भव प्रागैतिहासिक भारत में माना जाता है।

खो-खो युवाओं में ओज और स्वस्थ संघर्शषील जोश भरने वाला खेल है। श्रीमहन्त रविंद्रपुरी ने कहा कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एस.एम.जे.एन. काॅलेज कबड्डी व कुश्ती के लिए भी अन्तर्महाविद्यालयी आयोजन करने के लिए तैयार है। मुख्य अतिथि संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री ने खिलाड़ियों से अनुशासन एवं प्रतिबद्धता के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया

प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि खो-खो प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट का अभिन्न हिस्सा है। महाविद्यालय भारतीय खेलों को इसी प्रकार से भविष्य में भी प्रोत्साहन देता रहेगा। श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. खेमराज भट्ट, कुलसचिव, ने कहा कि एस.एम.जे.एन. महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए निःसन्देह बधाई का पात्र है। निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर माँ शक्ति पुरी ने भी छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने छात्राओं के साथ मिलकर प्रसिद्ध हरियाणवी श्रीकृष्ण भजन ‘काला काला कवे गुजरी’ की सुन्दर प्रस्तुति दी।

मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि खो-खो चैम्पियनशिप छात्र वर्ग का प्रथम सेमीनाईनल में डाकपत्थर काॅलेज व एसएम.जे.एन. काॅलेज के बीच तथा द्वितीय सेमीफाईनल राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार व श्री सुमन विश्वविद्यालय कैम्पस ऋषिकेश के बीच हुआ। खो-खो चैम्पियनशिप छात्रा वर्ग का प्रथम सेमीनाईनल गोपेश्वर महाविद्यालय व श्री सुमन विश्वविद्यालय कैम्पस ऋषिकेश के बीच तथा दूसरा सेमीफाईनल एसएमजेएन व कोटद्वार के मध्य खेला गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में महिला व पुरूष वर्ग का फाईनल 11 दिसम्बर को श्री देव सुमन विवि कैम्पस ऋषिकेश तथा एसएमजेएन काॅलेज के बीच खेला जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पुष्कर गौड़, खेलकूद अधीक्षक, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, श्री गंगा महासभा अध्यक्ष नितिन गौतम, डा.सत्य नारायण शर्मा, काॅलेज प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य आर.के शर्मा, रामानंद इंस्टीटयूट के निदेशक वैभव शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी डा.विशाल गर्ग, अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *