तनवीर
हरिद्वार, 29 अक्तूबर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को भारी मात्रा में गांजे समेत गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेगुलेटर पुल के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने विवेक पुत्र विजेंन्द्र राठी निवासी ग्राम भापड़ोदा थाना माडोठी जिला झज्जर हरियाणा हाल निवासी सनोज का मकान नई मच्छी तालाब कालोनी राजा गार्डन कनखल को गांज समेत गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से 5.272 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी राजा गार्डन में अपनी मूंहबोली बहन के साथ किराए के मकान में रहता है। जो पूर्व में मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है। पूछताछ में विवेक ने बताया कि बरामद गांजा वह हरिद्वार में संजय नाम के व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था। जिसके लिए उसे पैसे मिलते हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई रविंद्र जोशी, कांस्टेबल रवि चौहान व अर्जुन चौहान शामिल रहे।