विडियो :-सामाजिक संगठनों ने किया श्रीमहंत बलवीर गिरी का भव्य स्वागत

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


धर्म के संरक्षण संवर्द्धन में संत समाज का अहम योगदान-सतपाल ब्रह्मचारी
हरिद्वार, 27 दिसम्बर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज के शिष्य एवं बाघम्बरी पीठाधीश्वर श्रीमहंत बलवीर गिरी महाराज का शहर के विभिन्न संगठनों ने भव्य स्वागत किया। श्रीमहंत बलवीर गिरी श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी से बैण्ड बाजों, सुंदर झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा के रूप में बिल्केश्वर महादेव मंदिर पहुंचे।

इस दौरान तुलसी चौक, शिवमूर्ति, आरती होटल, ललतारौ पुल, बिल्केश्वर मंदिर मार्ग पर जगह जगह शहर व्यापार मंडल, पंजाबी समाज, बाल्मीकि समाज एवं बड़ी संख्या में एकत्र हुए युवाओं ने श्रीमहंत बलवीर गिरी महाराज का फूल माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने भी शॉल ओढ़ाकर श्रीमहंत बलवीर गिरी का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के सुयोग्य शिष्य श्रीमहंत बलवीर गिरी विद्वान संत हैं।

सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान के साथ श्रीमहंत बलवीर गिरी महाराज ने संपूर्ण समाज का मार्गदर्शन करते हुए एकता के सूत्र में बांधा। संत समाज को आशा है कि वे प्रयागराज स्थित बाघम्बरी गद्दी के महंत की जिम्मेदारी संभालने के साथ ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के अधूरे कार्यो को पूरा करेंगे। श्रीमहंत बलवीर गिरी का स्वागत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि युवा संत श्रीमहंत बलवीर गिरी सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के साथ युवाओं का मार्गदर्शन करने में भी योगदान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि धर्म संस्कृति का देश दुनिया में प्रचारित प्रसारित करने में संत महापुरूषों का अहम योगदान है। पूर्व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत ब्रह्मलीन नरेंद्र गिरी महाराज दिव्य संत थे। धार्मिक परंपराओं को आगे बढ़ाने में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। श्रीमहंत बलवीर गिरी महाराज ने स्वागत करने आए सभी श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर धर्म के मार्ग पर अग्रसर करना ही संत महापुरूषों का प्रमुख उद्देश्य है। संत महापुरूषों के सानिध्य में ही भक्तों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। पूज्य गुरूदेव ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज से प्राप्त शिक्षाओं व ज्ञान का अनुसरण करते हुए धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के मठ की सेवा परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

ःशोभायात्रा में महंत आलोक गिरी, दिगम्बर गंगा गिरी, दिगम्बर राजगिरी, स्वामी आशुतोष पुरी, स्वामी रविवन, स्वामी मधुरवन, स्वामी रघुवन, राकेश गोयल, मनोज मंत्री, हरजीत सिंह, कैलाश केशवानी, सुनील अरोड़ा, अनिरूद्ध भाटी, अमन यादव, आलोक शर्मा, महादेव, सन्नी कपूर, अनिल ंखुराना, सुभाष चंद, मिंटू पंजवानी, समीर वर्मा, गुलशन नैय्यर, भोला शर्मा, पार्षद राजीव भार्गव, लक्की सचदेवा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *