स्पर्श गंगा परिवार ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

Social
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 28 मई। स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय सयोजिका आरुषि निशंक के मार्गदर्शन में कनखल स्थित स्पर्श गंगा कार्यालय में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े समाजसेवियों को और स्पर्श गंगा परिवार के सदस्यों को कोरोना महामारी में उनकी उत्कृष्ट सेवाओ लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि स्पर्श गंगा योद्धाओं ने फौजी भाइयों के लिए हाथ से बने फेस कवर तैयार कर देश की सीमा पर भिजवाए। अपनी रसोई से तैयार भोजन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के साथ कच्चा राशन भी पहुंचाया गया।

जिन परिवार के सामने लॉकडाउन के चलते रोजगार की गंभीर समस्या आ खड़ी हुईं। उन परिवारों को घर घर जाकर सेनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि बांटने का कार्य भी स्पर्श गंगा परिवार के कार्यकर्ता निंरतर कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अनु कक्कड़ ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी के कारण आज सब डरे हुए हैं। हर कोई एक दूसरे के पास जाते हुए भी डरता है। किंतु दूसरी ओर यह भी सत्य है इसी महामारी ने हमें मानवता का एक बार पुनः स्मरण कराया। उन्होंने सबसे नियमों का पालन सख्ती से करने की अपील करते हुए कहा कि जागरूक रहें अपने आस पास बाहर से आने वालो का डाटा प्रशासन को सौंपे।

यदि हम जागरुक रहेंगे तो बहुत शीघ्र ही इस वायरस को हराकर दुनिया में कोरोना मुक्त राष्ट्र होने का अपना परचम लहरा सकेंगे। समाजसेवी रोहन सहगल ने कहा कि यह मानव जाति को प्रकृति का एक संदेश है कि यदि अभी भी हमने प्रकृति से खिलवाड़ करना बंद नहीं किया तो पृथ्वी पर जीवन भविष्य में मात्र एक कल्पना बनकर रह जायेगा। कार्यक्रम का संचालन रीमा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की संयोजक रीता चमोली, आशु चैधरी, समाजसेवी विशाल गर्ग, कमला जोशी, रश्मि चौहान, नागेंद्र राणा, रजनी वर्मा ने टीम का उत्साह वर्द्धन किया।

स्पर्श गंगा परिवार ने रानीपुर विधायक आदेश चैहान, ओम प्रकाश जमदग्नि, अन्नू कक्कड़, रोहन सहगल, विशाल गर्ग, रश्मि चैहान, कमला जोशी, नागेंद्र राणा, रजनी वर्मा, रेनू शर्मा, मनु रावत, आशु चैधरी, अंशु मलिक, पूनम चैहान, आशीष झा, लक्ष्मी नेगी, विमला ड़ोढ़ीयाल, तारा नेगी, रुवी बेगम, अमरीन, रीमा गुप्ता, सीमा चैहान, सरिता अमोली, मोहित, अभिमन्यु, अनिल शर्मा, करन पंडित, पुनीत जी कोरोना काल मे उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए विशिष्ठ कोरोना योद्दा सम्मान का स्मृति चिहन भेट करके सम्मानित किया गया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *