सड़कों पर स्लोगन व चित्र बनाकर वायरस के प्रति जागरूक कर रही बीइंग भगीरथ टीम

Social
Spread the love

अमरीश

सेवा ही बीइंग भगीरथ टीम का धर्म-शिखर पालीवाल

हरिद्वार, 2 मई। जरूरतमंदों को भोजन, मास्क, सेनेटाईजर आदि उपलब्ध कराकर मदद करने में जुटे बीइंग भगीरथ के स्वयंसेवी कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने में भी निरंतर सहयोग कर रहे हैं। शनिवार को स्वयंसेवियों ने शहर में सड़कों पर वायरस के बचाव के लिए चित्र व स्लोगन बनाए। बीइंग भगीरथ फाउण्डेशन के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता व सतर्कता बेहद जरूरी है। इसको देखते हुए फाउण्डेशन के स्वयंसेवियों ने सड़कों पर चित्र व स्लोगन की रचना कर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश देने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन में परेशानियों में घिरे गरीब, निराश्रित व जरूरतमंद परिवारों की फाउण्डेशन की ओर से लगातार मदद की जा रही है। रसोई का संचालन कर प्रतिदिन तीन हजार जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है। सेवा के इस अभियान में सभी स्वयंसेवी पूरे मनोयोग से मदद कर रहे हैं। मां गंगा के आशीर्वाद के फलस्वरूप बीइंग भगीरथ की युवा टीम पूरी ऊर्जा से लाॅकडाउन में निराश्रितों की सेवा में जुटी हुई है।

सेवा को ही धर्म मानते हुए टीम के सभी सदस्य इसका पूरा पालन कर रहे हैं। राहुल गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को जागरूकता से ही फैलने से रोका जा सकता है। सभी अपने घरों में रहकर लाॅकडाउन का पालन करते हुए परिवार को सुरक्षित रखने का कर्तव्य निभाएं। बीइंग भगीरथ टीम निस्वार्थ सेवाभाव से जरूरतमंदो का भरपूर सहयोग कर रही है। मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़ा ने कहा कि बीइंग भगीरथ की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सड़कों पर बनाए गए स्लोगन व चित्रकारी करने में ओम पेंटर व उनके सहयोगियों ने विशेष योगदान किया है।

सड़कों पर बनाए गए स्लोगन लक्ष्मण रेखा नहीं लांघने की याद दिलाते हुए लोगों को सचेत करेंगे। उन्होंने बताया कि बीइंग भगीरथ की ओर से विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से अब तक चार हजार जरूरतमंदों को राशन किट दी गयी हैं। कंटेनमेंट जोन में भी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचायी जा रही है। अंकित शर्मा, मोहित विश्नोई, हितेश चैहान, ओमशरण गुप्ता, वेणुगोपाल त्यागी, कुणाल धवन, सचिन गांधी, मोहित शर्मा, डीपी कुमार, विशाल जाॅन, रजनीश चैहान, सौरभ चैहान, शिवम चैहान, अतुल चैहान, विकास चैहान, हन्नी सैनी, हर्षित मिश्रा, मयंक सोलंकी आदि टीम के सदस्य मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *