विडियो :-बिना नक्शा पास कराए हो रहे अवैध निर्माण-रमेश जोशी

Politics
Spread the love

कमल खडका


सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने किया एचआरडीए का घेराव
हरिद्वार, 17 अगस्त। भ्रष्टाचार और मिलीभगत के आरोप लगाते हुए सुराज सेवादल कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में एचआरडीए का घेराव किया। भारी संख्या में नारे लिखी तख्तियां हाथो में लिए एचआरएडीए कार्यालय पहुंचे सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टचार और मिलीभगत के आरोप लगाए। लेकिन तहसील दिवस होने के कारण कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं मिला।

इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि शहर में अवैध निर्माण पर विभाग रोक नहीं लगा पा रहा हैबिना नक्शे के ही बहुमंजिला इमारतें खड़ी हो रही हैं। अधिकारी कर्मचारी शिकायतों का कोई संज्ञान नहीं लेते हैं। अवैध निर्माण के चलते धर्मनगरी के लोग विभाग के अधिकारियों की लचर कार्यशैली से परेशान हैं। अवैध निर्माण पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। सरकार को राजस्व हानि भी पहुंचायी जा रही है। भूमाफिया मनमर्जी से अवैध निर्माणों को धड़ल्ले से कर रहे हैं। रिहाईशी क्षेत्रों में बडे-बड़े कॉम्पलेक्स मानकों को ताक पर रखकर बनाए जा रहे हैं। शॉपिंग काम्पलेक्सों के समक्ष पार्किंग भी नहीं बनती है।

जगजीतपुर कनखल क्षेत्र में बिना नक्शे के अवैध निर्माणों का बोलबाला है। रमेश जोशी ने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली को ठीक करें, वरना अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय पर भी भ्रष्टाचार व अनियमितताओं को लेकर धरना दिया जाएगा

पीड़ितों की शिकायतों पर संज्ञान ना लेना अधिकारियों की मिलीभगत को दर्शाता है। रमेश जोशी ने कहा कि जनता की समस्याओं अनदेखी कर अनियोजित निर्माण को बढ़ावा दे रहे एचआरडीए को भंग कर देना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में तेजेंद्र कौर, कावेरी कमल, सोनू, मूलचंद, योगेश, पूजा, सुनीता, गीता, पूनम, सुमन, लता आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *