नाकामियां छिपाने के लिए किया जा रहा कुंभ को सीमित-मनोज द्विवेदी

Politics
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 17 फरवरी। कंुभ अवधि को एक माह करने के सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए आम आदमी पार्टी के सहसचिव मनोज द्विवेदी ने कहा कि कोराना की आड़ लेकर अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए हिन्दुत्व का दम भरने वाली बीजेपी सरकार हिन्दुओ की ही भावनाओं से खेलेगी इसकी कल्पना किसी ने नही की होगी। प्रैस को जारी बयान में मनोज द्विवेदी ने कहा कि अंततः सरकार की ओर से घोषणा कर दी गयी है कि कुंभ एक महीने का ही होगा। कुंभ अवधि को सीमित करने के साथ सरकार कड़े नियम लागू कर श्रद्धालुओं की संख्या को भी सीमित करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि देश में सभी तरह की पाबंदियां हटा दी गयी हैं। स्कूल, कालेल खोल दिए गए हैं। जिम, सिनेमा हाल, रेस्तरां, रेल, बस, जहाज, शाॅपिंग माल सब खुले हैं। लेकिन कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं पर पाबंदियां लगायी जा रही हैं। बच्चो और बुजुर्गो को आने से हतोत्साहित करने की बात की जा रही है। जो आ सकते हैं उनके लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता कर दी गयी है। उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था पूरी तरह धार्मिक पर्यटन पर आधारित है।

बारह वर्ष में होने वाले कुंभ मेले से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है वहीं प्रदेश को भारी राजस्व प्राप्त होता है। कोरोना के चलते किए गए लाॅकडाउन के बाद से ही हरिद्वार का व्यवसाय मंदी का शिकार है। कुंभ से सबको उम्मीदें थी। लेकिन सरकार ने कुंभ लगभग खत्म कर सबकी उम्मीदों पर तुषारापात कर दिया है। व्यापारियों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें। द्विवेदी ने कहा कि सरकार की नीतियां समझ से परे हैं।

एक तरफ कुंभ मेले को सीमित किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या कम से कम हो इसका भी प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद अस्थाई व्यवस्थाओं पर भारी भरकम धन खर्च किया जा रहा है। 2021 का कुंभ बदइंतजामी और आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए याद रखा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *