भारी बारिश में भी नहीं डिगे स्वामी विवेकानंद जनहित ट्रस्ट के कदम

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 11 मई। वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू होने के कारण कई परिवार आर्थिक रूप से कमज़ोर पड़ रहे है ऐसे ही कुछ परिवारों की मदद को हरिद्वार में सैकड़ों संस्थाएं आगे आयी है। गौरतलब है कि आज जो भी सुधार हरिद्वार की स्थिति में है उसका कारण जिला प्रशासन के साथ ये सामाजिक संस्थाएं ही है। स्वामी विवेकानंद जनहित ट्रस्ट भी उन्हीं संस्थाओं में से एक है जोकि जरूरतमंद लोगों तक खाना पाहुचाने का काम कर रही है।

पिछले दिनों की तपती धूप हो चाहे रविवार को हुई भारी बरसात। गरीब व भूखों तक अन्न पहुंचाने के लिये भारी बारिश भी सेवा के संकल्प को न डिगा सकी। शुरुआत से ही सेवा कार्यों को गति देने के साथ लोगों की हर संभव मदद करने वाली सामाजिक संस्था स्वामी विवेकानंद जनहित ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने तेज धूप के साथ बारिश को भी पछाड़ दिया। संस्था के लोग शासन और प्रशासन के हर निर्देश का पालन कर रहे है और मास्क, दस्ताने सहित उचित दूरी का भी ध्यान रख रहे हैं। संस्था के उपाध्यक्ष आदित्य सिंह राणा ने बताया कि हमारी 3 टीम भूपतवाला में सेवा कार्य कर रही है जिसमें रोजाना 300 से अधिक भोजन पैकेट संकल्प प्रकाश, शिव सदन आश्रम, राधा कृष्ण आश्रम से लेकर ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुचाएं जा रहे है।

इसी के साथ हरिद्वार के कई सामाजिक लोगों जैसे ओम प्रकाश जमदग्नि, जगदीश लाल पाहवा, उत्तम कुमार, विपिन शर्मा सहित आदि लोगों का सहयोग और मार्गदर्शन उन्हें मिल रहा है। टीम के सदस्य हिमांशु वर्मा ने बताया कि संस्था पशुचारे की व्यवस्था भी निरंतर कर रही है सुबह भोजन वितरण के बाद दोपहर से ही वे कुत्तों को रस, गाय आदि को घास, मछलियों को आटा सहित गिलहरियों व चिड़ियों का भी ध्यान रख रहे है।

सीमित संसाधन होने के बाद भी सेवाओ में कोई कमी नहीं है। हिमांशु सरीन के अनुसार टीम सुबह ही सेवा संकल्प के साथ घर से निकल जाती है और निजी खर्चों के साथ अन्य लोगों के सहयोग से कार्य सिद्धि करके शाम को घर लौटते है। टीम में लव अग्रवाल, प्रदीप, मनोज निषाद, गगन खट्टर, दीपक कुमार सहित आदि लोग परस्पर विभागीय अधिकारियों के समन्वय के साथ सेवा कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *