स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने महानिदेशक को भेजा ज्ञापन

Medical
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 14 सितम्बर। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं ने आंदोलन के द्वितीय चरण में कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा.राजेश गुप्ता के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, जिला मंत्री राकेश भंवर, प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेड़ा, वरिष्ठ सदस्य महेश कुमार, संगठन मंत्री अरुण कुमार, सुखपाल सिंह सैनी, उपाध्यक्ष ममता आदि शामिल रह। जिला अध्यक्ष शिवनारायण सिंह व जिला मंत्री राकेश भंवर ने कहा कि कोविड-19 ड्यूटी में अग्रिम पंक्ति में कार्य करने के बाद भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बात नही सुनी जा रही है।

जबकि पशुपालन विभाग के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट योग्यताधारी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की पदोन्नति कर दी गयी है। लेकिन रस्वास्थ्य विभाग इसमे अड़ंगे डाल रहा है जो कि न्यायोचित नही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द मांगे नहीं मांगी गयी तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उपाध्यक्ष ममता, शीशपाल, संगठन सचिव अरुण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का कार्य अन्य विभाग के कर्मियों से अलग है।

सभी कर्मचारी कोविड-19 के दौरान ओटी, वार्ड, इमरजेंसी, ब्लड बैंक, लैब, एक्सरे में कार्य कर रहे हैं। जो कि तकनीकी कार्य हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उद्यान विभाग और निर्वाचन विभाग की तर्ज पर कर्मियों को टेक्नीकल घोषित कर 4200 ग्रेड पे दिया जाये। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *