व्यापारियों ने की हरिद्वार को रेड जोन से बाहर करने की मांग

Medical Politics
Spread the love

अमरीश

भीख मांगकर जताया रोष

हरिद्वार, 18 मई। ज्वालापुर के व्यापारियों ने प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजीव चैधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर हरिद्वार को ग्रीन जोन घोषित करने तथा बाजार खुलवाए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने हाथों में कटोरा लेकर प्रतीकात्मक रूप से भीख भी मांगी। संजीव चैधरी ने कहा कि लगभग दो माह से बाजार पूरी तरह बंद हैं। लाॅकडाउन को सफल बनाने में व्यापारियों ने पूरा सहयोग दिया। लंबे समय तक दुकानें बंद रहने से आर्थिक परेशानियों से घिरे व्यापारी परिवार का खर्च तक नहीं चला पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कोरोना के मरीजों की संख्या बेहद कम होने के बावजूद हरिद्वार जनपद को रेड जोन में शामिल कर दिया गया। रेड जोन में होने की वजह से हरिद्वार जनपद को राहत नहीं मिल पायी। जिससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लाॅकडाउन के चैथे चरण का ऐलान करते हुए कई छूट देने का ऐलान किया है। ऐसे में प्रदेश सरकार को हरिद्वार जनपद को रेड जोन से बाहर कर ग्रीन जोन में शामिल कर दुकानें खोले जाने की अनुमति देनी चाहिए। जिससे व्यापारी अपना कारोबार चला सकें। शहर अध्यक्ष पुनीत गोयल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ संघर्ष में व्यापारी पूरा सहयोग कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है। ज्वालापुर के व्यापारी दो माह से लगातार सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते चले आ रहे हैं।

लेकिन हरिद्वार के व्यापारियों द्वारा शासन प्रशासन द्वारा कोई राहत ना दिया जाना व्यापारियों की आर्थिक व मानसिक परेशानियों का कारण बना हुआ है। शराब के ठेके तो खोल दिए गए। सरकार को हरिद्वार के व्यापारियों को भी दुकानें खोलने की राहत दी जानी चाहिए। पुनीत गोयल ने कहा कि आॅनलाईन व्यापार पर पूरी तरह से रोक लगायी जाए। आॅनलाइन के कारण व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से चैपट हो रहा है। नाराजगी जताने वाले व्यापारियों में गुलशन खत्री, नितिन गुप्ता, सचिन चैहान, अंजुम, सुंदर उपाध्याय, अरूण चुघ, मुकेश कुमार, नीरज गोयल, नसीम, मनोज कुमार, मुकेश, तिलकराज आदि व्यापारी शामिल रहे। 

—————————- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *