तेरहवें दिन भी जारी रहा बीइंग भगीरथ का अभियान

Education
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 8 अप्रैल। कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न हुए संकट के इस दौर में बीइंग भगीरथ फाण्डेशन के स्वयंसेवी निरंतर गरीब मजदूरों की मदद करने के लिए अभियान चला रहे हैं। बीइंग भगीरथ का यह अभियान बुधवार को तेरहवें दिन भी जारी रहा। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि इस संकट काल में प्रशासन के सहयोग से भी पीड़ितों की मदद की जा रही है। शहर के अलग अलग क्षेत्रों में टीम के स्वयंसेवी प्रतिदिन गरीब मजदूरों को खाने के पैकेट का वितरण कर रहे हैं। देशव्यापी लॉक डाउन के पहले दिन से ही बीइंग भगीरथ जनता रसोई के माध्यम से शहर भर में असहाय लोगों तक भोजन पहुंचा रही है। शहर को चार जोन में बांटकर अलग अलग टीमों को भोजन वितरण की जिम्मेदारी दी गयी है।

लाॅकडाउन के पहले दिन 200 पैकेट से शुरू हुआ मदद का यह सिलसिला 1500 पैकेट तक पहुंच गया है। प्रत्येक जरूरतमंद तक खाना पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। शिवम अरोड़ा ने बताया कि गरीब जरूरतमंदों की मदद का यह कार्य जनसहयोग से लॉकडाउन समाप्त होने तक अनवरत चलता रहेगा। मोहित विश्नोई व संदीप खन्ना ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने वाले मजदूर इस समय संकट में हैं। सभी को उनकी मदद के लिए सहयोग करना चाहिए। इस मुहिम में हितेश चैहान, संतोष साहू राहुल गुप्ता अंकित शर्मा, विनीत चैहान, विपिन सैनी, नीरज शर्मा, मधु भाटिया सहित टीम के सभी सदस्य निरंतर सहयोग कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *