तनवीर
कड़े परिश्रम से लक्ष्य हासिल कर अपनी अलग पहचान बनाएं विद्याथी- सचिन भारद्वाज
हरिद्वार, 15 जुलाई। तीर्थ पुरोहित पंडित गंगाराम समाज की और से कनखल में सम्मान समारोह का आयोजन कर र्हास्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 25 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 5100 रूपए का नकद पुरूस्कार और शील्ड व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 2100 रूपए का नगद पुरस्कार व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 22 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी जबकि तीन छात्र-छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। मां गंगा से छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए तीर्थ पुरोहित समाज के पदाधिकारियों ने अपना आशीर्वाद दिया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए तीर्थ पुरोहित पंडित गंगाराम समाज के अध्यक्ष सचिन भारद्वाज ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लिए मेडिकल योजना चलाई जाए। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और अनुशासन के जरिये विद्यार्थी अपनी मंजिल को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासित रहने का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि छात्रों को समय का सदुपयोग करना चाहिए। समय लौटकर नहीं आएगा। इसलिए पढ़ाई पर फोकस कर लक्ष्य की ओर बढ़ें और परिवार का नाम रोशन करें।
सचिन भारद्वाज ने कहा कि आईएएस, आईपीएस, पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ब्राह्मण समाज के युवाओं को पांच लाख का पुरूस्कार दिया जाएगा। अगले वर्ष हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को 11000 रूपए का पुरूस्कार दिया जाएगा। भाजपा के निवर्तमान पार्षद राधेकृष्ण शर्मा ने कहा कि अगले वर्ष से 100 में से 100 अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को 51000 रूपए का पुरूस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य तय करना चाहिए। इसी के अनुसार छात्रों को प्रयास करना चाहिए। छात्र बड़े सपने देखें। सपनों को सच करने के लिए दिन रात मेहनत करनी होती है।
महामंत्री अखिल भारद्वाज एवं कोषाध्यक्ष सोनू भारद्वाज ने कहा कि छात्रों को प्रोत्साहन करने का एक ही मुख्य उद्देश्य है कि इससे दूसरे छात्र भी प्रेरित हों और बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करें। कहा कि प्रतिभा को आगे बढ़ाने में इस तरह के मंच विद्यार्थी के जीवन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। सकारात्मक एवं अच्छी सोच के साथ परिश्रम करने पर सफलता की मंजिल तक पहुंचने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता है।
इस अवसर पर साधु राम भारद्वाज, ज्ञान प्रकाश, रविंद्र भारद्वाज, राजेश, टंकार कौशल, सीताराम शर्मा, रमेश चंद भारद्वाज, जगत राम भारद्वाज, सोमदत्त भारद्वाज, धर्मवीर भारद्वाज, अशोक भारद्वाज, राधे लाल शर्मा, राकेश भारद्वाज, प्रवीण भारद्वाज, राघवेंद्र कौशिक, पुरुषोत्तम, गंगाशरण भारद्वाज, अशोक नाथ, वैभव भारद्वाज, जयेश कौशल, मनोज भारद्वाज, अजय भारद्वाज, सोनू भारद्वाज, उमेश भारद्वाज, रमेश चंद शर्मा, ललित भारद्वाज, गंगाराम राहुल भारद्वाज, संजय भारद्वाज, जुगनू, दीपक भारद्वाज, मिंटू भारद्वाज, बॉबी शर्मा, गौतम भारद्वाज, कुश नाथ, लव नाथ, अमर कुमार, कल्लू भारद्वाज, कुमारी गरिमा भारद्वाज, विशाल शर्मा, शशि शर्मा, डब्बू भारद्वाज, श्रवण भारद्वाज, आशीष भारद्वाज, अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।
इन छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
मेघा भारद्वाज (प्रथम), खुशी भारद्वाज (प्रथम), अर्जुन भारद्वाज (प्रथम), सिमरन (प्रथम), वैष्णवी कौशिक (प्रथम), रिद्धि शर्मा (प्रथम), खुशबू भारद्वाज (प्रथम), नंदिनी शर्मा (प्रथम) अनन्या शर्मा (प्रथम), अनिकेत शर्मा (प्रथम), तनिष्का शर्मा (प्रथम), सलोनी शर्मा (प्रथम), मुस्कान शर्मा (प्रथम), केसर भारद्वाज (प्रथम), मंथन शर्मा (प्रथम), अंशुल भारद्वाज (द्वितीय), धनुष भारद्वाज (द्वितीय), 10वीं के अक्षत शर्मा (प्रथम), छवि शर्मा (प्रथम), अनंत कौशिक (प्रथम), इशिता भारद्वाज (प्रथम), अभिषेक शर्मा (प्रथम), परी शर्मा (प्रथम), माही शर्मा (प्रथम) कृष्णा भारद्वाज (द्वितीय) को सम्मानित किया गया।