तेजी के साथ कराया जाए हरिद्वारी रोड़ का निर्माण-स्वामी प्रबोधानंद गिरी

Politics
Spread the love

हरिद्वार, 12 मार्च। महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज के नेतृत्व में श्यामपुर क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने अपर मेला अधिकारी व शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन देकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त पुरानी हरिद्वारी रोड़ का निर्माण कराए जाने की मांग की है। इस दौरान स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में आने वाली श्यामपुर, कांगड़ी, सजनपुर पाली, पुरानी हरिद्वारी रोड़ की हालत अत्यंत जर्जर हो चुंकी है। सड़क में 3-3 फीट गहरे गड्ढे हो चुके हैं। गड्ढों में गिरकर रोजाना लोग चोटिल हो रहे हैं। रात के अंधेरे में बड़ी दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है। कई स्कूली बच्चे भी गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में आने वाली सड़क के निर्माण के बजट स्वीकृत कर शीघ्र कार्य शुरू किया जाए। स्वामी सत्यव्रतानंद गिरी महाराज ने कहा कि स्थानीय विधायक, शासन प्रशासन के अधिकारियों से कई बार सड़क निर्माण कराने की मांग करने के बावजूद आजतक क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी बनी हुई है।

सड़क की खराब हालत की वजह से यातायात भी अकसर बाधित रहता है। रात्रि में वाहन चालक दुघर्टना का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण शुरू नहीं कराया गया तो सड़कों पर धरना प्रदर्शन करेंगे। अनिश्चित कालीन आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। स्वामी महानंद सरस्वती ने कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण शुरू कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में मोहन सिंह, आशीष सेठी, प्रदीप कुकरेती, नन्दराम, गंगाधर, शंकर, दिनेश, राजकुमार, सुनील कुमार, चंद्रप्रकाश, ऋषिकुमार, लीलाधर, नारायण, विनोद, सुरेंद्र, सतपाल, प्रकाश, राजेंद्र प्रसाद, अमित, विजय दत्त, सोहन सिंह, जगदीश, अतुल कुमार, आशीष गिरी, हरीशचंद्र भट्ट, अशोक नवानी, तेजसिंह, शंकरदास, सरबती आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

—————————-    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *