तनवीर
बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान देना चाहिए-कमल खड़का
हरिद्वार, 5 अप्रैल। धर्मनगरी में चैत्र नवरात्र अष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। नवरात्रि के आठवें दिन को अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन नवरात्र व्रत रखने वाले श्रद्धालु भक्त कन्या पूजन कर व्रत का पारायण करते हैं। शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने परिवार सहित विधिपूर्वक अष्टमी पूजन किया और कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया।
नौ कन्याओं को आमंत्रित कर उनका विशेष रूप से पूजन के बाद भोजन कराया और उपहार भेंट किए। कमल खड़का ने कहा कि मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का प्रतीक मानी जाने वाली कन्याओं के पूजन का विशेष महत्व है। इस प्रकार की पूजा न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट करती है, बल्कि समाज में नारी शक्ति के सम्मान और सम्मानजनक स्थान की भावना को भी मजबूत करती है। पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के कई लोग शामिल हुए और मां दुर्गा से देश और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
कमल खड़का ने इस अवसर पर कहा कि “हम सबको अपनी परंपराओं और संस्कृति को जीवित रखते हुए समाज सेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कन्या पूजन हमें यह सिखाता है कि हमें बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान देना चाहिए। इस दौरान पीहू, डायमंड, महक, खुशी, मीठी, खुशबु, आशी, अलक,जानू, अंश, आदि, प्रियांशु, अर्चित, लड्डू, आरव आदि बालिकाएं और बालक मौजूद रहे।