संस्कृति और सेवा भाव के लिए सबल बनने की जरूरत-स्वामी रूपेंद्र प्रकाश

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 4 मार्च। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रुपेंद्र प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में जीवन में संस्कारो को जीवित रखने की आवश्यकता है। अपनी संस्कृति और सेवा भाव के लिए सबल बनने की जरूरत है। भारत विकास परिषद इस कार्य को सुगमता से आगे बढ़ा रहा है। सिडकुल स्थित होटल गार्डेनिया में भारत विकास परिषद द्वारा नए प्रांतीय दायित्वधारियों के चयन के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि अपने लिए नही देश और दुनिया के लिए जिएं।

भारत को एक दिव्य सिद्ध पुरुष नरेंद्र मोदी रूप में मिला हुआ है। मोदी के नेतृत्व में भारत की आज एक अलग पहचान विश्व में बनी है। भारत अब कमजोर नहीं है, वह शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि परिषद अपनी संस्कृति एवं जड़ों से जुड़े रहने का संदेश देती हैं। भारत विकास परिषद का जन्म ही पांच सूत्रीय संपर्क, सहयोग संस्कार, सेवा और समर्पण को लेकर हुआ है और यही जीवन का सार भी है। विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय महासचिव एनसीआर-1 अनुराग दुबलिश कहा कि परिषद ने जो वार्षिक कैलेंडर जारी किया है।

नई कार्यकारणी उस पर अभी से फोकस करें और प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इससे पूर्व चुनाव पर्यवेक्षक व परिषद के क्षेत्रीय सचिव संस्कार विनीत संगल की देखरेख में सर्वसम्मति से निशा अग्रवाल परिषद अध्यक्ष, रोहित कोचग्वे प्रांतीय महासचिव एवं ललित पांडेय प्रांतीय वित्त सचिव चुने गए। कार्यक्रम में कैंसर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मैक्स अस्पताल के डा.हर्षित गर्ग को लक्ष्मी मित्तल कैंसर अवार्ड, डा.अजीत कुमार तिवारी को श्याम भारद्वाज कैंसर जागरूकता अवार्ड, राघव ठुकराल को मदन मोहन चौधरी श्रमजीवी गंगा प्रेम हाॅस्पिस को लीला चौधरी मानवता अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष ब्रजप्रकाश गुप्ता ने वार्षिक कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और उपस्थित सभी शाखाओं के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री मनीषा सिंहल ने किया। बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारी संगीता सिंह, रजत अग्रवाल, प्रांतीय संरक्षक अर्जुनदास भारद्वाज, डा.रविंद्र कपूर, वैध एमआर शर्मा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पंचपुरी शाखा अध्यक्ष एडवोकेट कुशल पाल सिंह चौहान, अरुणा चावला, केके लाल, बीना मित्तल, योगेश कुमार सिंगल, मनीषा चौहान, रेनू गुप्ता, सोनेश्वर कुमार सोना, कल्पना सैनी, आरती नैयर, मीनाक्षी शर्मा, रत्नेश गौतम, सुधा तिवारी, शिवानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *